Gold rate : सोना दिवाली पर बना देगा नया रिकॉर्ड, गोली की रफ्तार से बढ़ रहे रेट, जानिये 10 ग्राम गोल्ड का भाव
Sone Ka Bhav : जैसे-जैसे त्योहारी सीजन शुरू होने की कगार पर है वैसे ही सोने के रेट आसान की ओर रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे है। सोने के रेट में उछाल लगातार जारी है। इस त्योहारी सीजन अगर आप भी सोने के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले गोल्ड और सिल्वर का ताजा भाव जरूर जान लें। आइए नीचे खबर में जानते हैं -
My job alarm - (Gold Silver Rate Today) सोने के भाव में उतार-चढ़ाव चलता रहता है। सीजन के अनुसार कभी इनके रेट सातवें आसमान पर पहुंच जाते है तो कभी भाव में गिरावट देखने को मिलती है अभी की बात करें तो मौजूदा समय में सोने की कीमत (sone ka rate) में हल्की गिरावट आई है, लेकिन इस गिरावट से पहले पिछले तीन- चा दिनों से सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। सोने ने ऑल टाइम हाई पर अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है। अगले महीने यानी अक्टूबर में दीपावली (Diwali 2024) और दशहरा बड़े त्योहार आ रहे हैं ऐसे में बाजार में सोने की डिमांड बढ़ने से सोने की कीमतों में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। देश के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमतों (Gold Price Today) में करीब 550 रुपए की गिरावट आई है, लेकिन धनतेरस से करीब एक महीना पहले गोल्ड की कीमतों (Gold Rate Hike) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
इस वजह से महंगा हुआ सोना -
कारोबारियों का कहना है कि इस दीपावली सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलस सकती है। इसके पीछे के कारण की अगर बात करें तो इसका प्रमुख कारण जियो पॉलिटकल टेंशन और फेड की ओर ब्याज दरों कटौती (Fed cuts interest rates) है। जानकारों का कहना है इस साल फेड की दो और मीटिंग होनी है। जिसमें 0.50 फीसदी की कटौती देखने को मिल सकती है। जिसका असर सोने की कीमतों (sone ki kimat) में साफ देखने को मिलेगा। इतना ही नही, जानकारों का अनुमान है कि गोल्ड के दाम दिवाली 77,000 रुपए के स्तर को छू (gold price on Diwali) जाएंगे।
1 हफ्ते में सोने की कीमतों में आई इतनी तेजी
हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर पिछले 1 हफ्ते में सोने की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। एक हफ्ते पहले सोने की कीमत 74,831 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जो कि शुक्रवार को 75,718 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच (mcx gld price today) गई।
अब इसका मतलब ये हुआ कि सोने के रेट में एक महीने में 1.18 फीसदी यानी 887 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा देखने को मिला है। जबकि इस हफ्ते में गोल्ड की कीमतें (latest gold price) 76 हजार रुपए के लेवल को भी पार कर गई थी। आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को गोल्ड की कीमतें 76,527 रुपए प्रति 10 ग्राम के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई (godl price hike) थी।
दीवाल से पहले इतना महंगा हुआ सोना
दीवाली और धनतेरस से पहले सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी (Rise in gold prices before Diwali) आ चुकी है। अगर पिछले महीने के ऑवरऑल रेट की बात की जाए तो बीते एक महीने में सोने की कीमतों में 3500 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखा जा चुका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम (mcx gold rates) 28 अगस्त को 72,195 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे। जोकि 75718 रुपए पर आ चुके हैं।
अब इसका मतलब तो ये है कि गोल्ड की कीमत में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। इस दौरान गोल्ड के दाम में 3,523 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। जनकारों के अनुसार गोल्ड के दाम (sone ke daam) में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है।
बहुत दिनों में आई गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शुक्रवार को बंद हुआ तो सोने के रेट में गिरावट ( gold rates) दर्ज की जा रही थी। जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को जब बाजार बंद हुआ था तो गोल्ड की कीमतें 76,253 रुपए प्रति दस ग्राम थी। जबकि एक दिन पहले बाजार बंद होने के दाम 75,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर देखने को मिले। इसका मतलब है कि गोल्ड की कीमते 545 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ बंद हुई हैं। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमतें 75,657 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी गया (latest gold bhav) था।
इस दिवाली सोना तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड
सोने के रेट में उतार-चढ़ाव (gold rate fluctuations) के मामले पर जानकारी देने वाले जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है। दिवाली तक गोल्ड की कीमतों (sone ki kimat ) में 2 हजार रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है। इसका मतलब है कि दिवाली तक गोल्ड के दाम 77 हजार रुपए के लेवल पर पहुंच जाएंगी। पिछले साल दिवाली के स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड के दाम (gold) 59,752 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। तब से लेकर अब तक गोल्ड की कीमतों में 15,966 रुपए प्रति दस ग्राम का इजाफा (hike in gold price) देखने को मिल चुका है।