My job alarm

Gold Rate : दिवाली तक इस रेट पर पहुंच जाएगा सोना, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold Price Today, 8 October 2024 : त्योहारी सीजन का आगाज होते ही सोने के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे। नवरात्रों में सोने के रेट जिस तरह से बढ़ रहे हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि ये दिवाली तक कहां तक पहुंचेंगे। पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिलहाल 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव भी तेजी में ट्रेड कर रहे हैं। दिवाली तक ये रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच सकते हैं। आइये जानते हैं सोने के भाव को लेकर पूरी डिटेल इस खबर में।

 | 
Gold Rate : दिवाली तक इस रेट पर पहुंच जाएगा सोना, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

My job alarm - (Gold rate today) भारत में त्योहारों पर गहने खरीदने का ट्रेंड शुरू से ही रहा है। खासकर दिवाली व धनतेरस पर इसकी जमकर खरीददारी की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी अनेक लोग दिवाली पर सोना खरीदने का प्लान बना रहे होंगे। ऐसे में उनको आज के सोने के दामों (Gold Price Today )की चाल पर भी नजर घुमा लेनी चाहिए, क्योंकि इस बार दिवाली तक भाव रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में कहीं धनतेरस व दिवाली पर कहीं आपको इस समय के बजाय अधिक रेट पर सोना न खरीदना पड़ जाए।

 

 

24 कैरेट प्रति तोला सोने के दाम 75 हजार से ऊपर

 


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार कल तक यानी 7 अक्टूबर तक 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के रेट 75,900 रुपये से भी ऊपर ट्रेड कर रहे थे। आज मंगलवार 8 अक्टूबर को सोने के दामों (latest gold price)में सुबह के समय गिरावट आई। इस तरह से लगातार सोने के दामों (sona ka taja bhav)में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। आज 24 कैरेट सोने के दाम 75606 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करते दिखे। 

 


दिल्ली में सोने का भाव


सर्राफा कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि वाली तक सोने का भाव 80 हजार (gold rate update)प्रति तोला के आंकड़े को पार कर सकता है। ऐसे में सोना खरीदना का यही समय उपयुक्त हो सकता है। कहीं ऐसा न हो कि दिवाली के चक्कर में यह भाव भी आपके हाथ से निकल जाए। 22 कैरेट सोने के भावों (22 carat sone ka bhav)की बात करें तो यह दिल्ली में 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price in delhi)पर बिका है। जबकि मंगलवार 8 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।

त्योहारी सीजन में बढ़ी सोने की मांग


बेशक मंगलवार को सोने के रेट में कमी आई है, लेकिन कल फिर तेजी आने से इंकार नहीं किया जा सकता। दिन-प्रतिदिन सोने के भावों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। दिवाली नजदीक है, ऐसे में सोने की मांग (diwali par sone ka bhav kya hoga) बढ़ने का असर सीधा इसके दामों पर पड़ेगा और रेट सातवें आसमान पर जा सकते हैं। नवरात्रों से ही त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है, तभी से सोने की मांग के साथ-साथ इसके रेट भी बढ़े हैं।

अभी और बढ़ेगी सोने की मांग, रेट पर पड़ेगा असर


 पिछले कारोबारी सत्र के अंतिम दिन यानी शुक्रवार 4 अक्टूबर की बात करें तो सोना 78,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।  इस दिन 24 कैरेट सोना 200 रुपये की तेजी (24 carat gold ka rate) के साथ 78,300 रुपये तोला ट्रेड करता दिखाई दिया, जो अपने ऑल टाइम हाई पर था। अब आगामी समय में सोने की बढ़ती मांग को देखते हुए देशभर में ज्वैलर्स सोने की खरीदारी धड़ाधड़ कर रहे हैं। पिछले दिनों शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी तो कई लोगों ने सोने में निवेश करने की ओर रुझान दिखाया है। इस साल अब तक प्रति तोला सोने के दाम (gold price 8 october 2024) करीब 12 हजार तक बढ़ गए हैं तो और ऊपर जा सकते हैं। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण सोन के रेट पर नियंत्रण हो सकता है।


पिछले कुछ महीनों में इस तरह से रहे सोने के भाव


सितंबर माह के अंतिम दिन यानी 30 सितंबर को 24 कैरेट सोने की कीमत 75,584 रुपये प्रति 10 ग्राम थी
31 जुलाई को 68,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे सोने के भाव
29 अप्रैल को 73,969 रुपये प्रति तोला बिका था सोना
31 जनवरी को 62,715 रुपये का एक तोला बिका सोना। इस हिसाब से अब प्रति तोले पर 11 हजार से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है।


कब सही रहेगा सोना खरीदना


अगर आप इस त्योहारी सीजन में सोना  खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है। क्योंकि आगामी समय में दिवाली व ब्याह शादी का सीजन (sona kab khreeden)आने के कारण रेट और महंगे हो सकते हैं। इस बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज एंड करेंसी के अधिकारियों का कहना है कि अब बाजार पर बढ़ती सोने की मांग के कारण दबाव बढ़ रहा है। अन्य देशों के केंद्रीय बैंक भी दुनियाभर में सोना खरीदने(gold buying tips)में लगे हैं। लोग भी सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश (sone ke taja rate) की ओर रुझान दिखा रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में सोने के दाम और हाई होंगे। इसलिए यही सोना खरीदने का सही समय है। गोल्ड ईटीएफ (gold ETF) और गोल्ड बांड (Gold bond)भी निवेशकों की पसंद बने हैं। बुलियन एक्सपर्ट की मानें तो सोना जल्द ही एक लाख रुपये प्रति तोला तक भी जा सकता है। खासकर दिसंबर में रेट ज्यादा हाई हो सकते हैं। दिवाली तक भी प्रति तोला 80 हजार रुपये का हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now