My job alarm

Gold Rate : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे सोने के रेट, चांदी भी नहीं रही पीछे, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

Gold Rate : दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके चलते यह रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.  विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के मौके पर सोने और चांदी की बढ़ती मांग (sone-chandi ke bhaav) के कारण इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लते है कि आखिर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं-

 | 
Gold Rate : रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे सोने के रेट, चांदी भी नहीं रही पीछे, जानिए 10 ग्राम सोने के भाव

My job alarm - (Gold price) दिवाली वीक के दौरान दिल्ली में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जिसके चलते यह रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड की कीमत में 2300 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में भी लगभग दो हजार रुपए का उछाल आया है.

 विशेषज्ञों का कहना है कि दिवाली के मौके पर सोने और चांदी की बढ़ती मांग (sone-chandi ke bhaav) के कारण इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं.

 गोल्ड और सिल्वर के दाम में इजाफा-

 दिल्ली सर्राफा बाजार में पिछले हफ्ते सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन दिल्ली में गोल्ड की कीमत 80,050 रुपए प्रति दस ग्राम थी. जबकि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिल्ली में गोल्ड की कीमत 82,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि इस हफ्ते में सोने की कीमत में 2,350 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. जानकारों की मानें तो गोल्ड की की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.

दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है, लेकिन ये बढ़ोतरी गोल्ड के मुकाबले कम है. पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन चांदी के दाम 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम देखने को मिले थे. जबकि इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी चांदी के दाम 1.01 लाख रुपए पर आ चुके हैं. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में 2,000 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

एमसीएक्स में भी देखने को मिली तेजी-

दिवाली वीक में दिल्ली में गोल्ड की कीमत बढ़ी है. पिछले हफ्ते के वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत में मामूली इजाफा हुआ, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट आई. आंकड़ों के अनुसार, पिछले हफ्ते गोल्ड का दाम 78,532 रुपए प्रति ग्राम था, जो इस हफ्ते बढ़कर 78,867 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि गोल्ड की कीमत में 335 रुपए का इजाफा हुआ है.

वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (silver price hike) में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो चांदी के दाम पिछले हफ्ते के कारोबारी दिन 97,134 रुपए प्रति किलोग्राम थे, जो घटकर इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी 95,483 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए. इसका मतलब है कि चांदी के दाम में 1,651 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है.

क्या कह रहे हैं जानकार-

नवंबर में फेडरल रिजर्व (federal reserve) की बैठक महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि यह तय करेगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या नहीं. यदि ब्याज दरों में कटौती की जाती है, तो सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके विपरीत, यदि ब्याज दरें स्थिर रहती हैं, तो डॉलर इंडेक्स में वृद्धि होगी और सोने की कीमतों में गिरावट (fall in gold prices) देखी जा सकती है. इस तरह, नवंबर में फेड की मीटिंग सोने की कीमतों के लिए एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now