My job alarm

Gold Rate : सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Silver Price Today :वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है और शादी के इस सीजन में सोना -चांदी के भाव में लगातार उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। एक हफ्ते पहले की तगड़े उछाल के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तीन दिन तक नरमी देखी गई थी, लेकिन इस नरमी के बाद एक बार फिर इनकी कीमतें (Gold Price 5 December 2024) आसमान छू रही हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां एक बारे रेट जरूर चैक कर लें।

 | 
Gold Rate : सोने के भाव में आया उछाल, चांदी भी हुई महंगी, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

My job alarm - (Gold Price) भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। आए दिन सोने-चांदी की कीमतें अपडेट होती हैं। अगर आप भी आज सोने या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज सोने की कीमतों (Sone Chandi ke Taja bhav) ने फिर रफ्तार पकड़ी है। आज 5 दिसंबर को  फिर सोना महंगा (Latest gold silver rates) हुआ है। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं 22 से 24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट  रेट के बारे में।

 


सोने व चांदी के लेटेस्ट दाम-

 


इन दिनों बाजारों में भी खूब रौनक देखी जा रही है। पिछले सफ्ताह सोने के बंद भाव लगभग 76,325 प्रति 10 ग्राम के मुकाबले सोने का दाम बढ़कर 76,395 रुपये  तोला के आस- पास हो (sone ka taja bhav) गया है। सोने के अलावा चांदी की बात करें तो चांदी का भाव 89,980 रुपये प्रति किलो से बढ़कर तकरीबन 90,030 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। अगर आप इन दिनों गोल्ड की ज्वेलरी  या निवेश के की योजना (Gold Silver Rate Today) बना रहे हैं, तो इस खबर के माध्यम से ताजा भाव और शुद्धता की पूरी जानकारी लें।


 

दिल्ली में गोल्ड के लेटेस्ट रेट-


राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना के रेट में बदलाव देखा गया है। यहां पर आज 5 दिसंबर को सोने के दाम 78,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं और 22 कैरेट गोल्ड 71,550 रुपए प्रति 10 ग्राम(Gold Silver Rate in Delhi) पर स्थिर हैं। सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी के रेट 92,000 रुपए प्रति किलो पर रुके हुए हैं।

मुंबई में सोने-चांदी के दाम-


देश की आर्थिक राजधानी  मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 77,890 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं और 22 कैरेट गोल्ड के रेट 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, चांदी 92,000 रुपये (Gold Silver Rate in Mumbai) प्रति किलो हो गई है।

जयपुर में अब इतनी हो गई कीमत-


जयपुर में यहां 5 दिसंबर को मेटेल्स की कीमतों में अंतर हुआ है। यहां पर आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,040 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और 22 कैरेट गोल्ड का रेट 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Rate in Jaipur) है। इसके अलावा चांदी की कीमत 92,000 रुपये प्रति किलो पर टिकी हुई है।

पटना में सोने ने लगाई छलांग-


बिहार की राजधानी पटना में  22 गोल्ड के रेट 71,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो (Gold Silver Rate in Patna) गए हैं, हालांकि 24 कैरेट सोने के रेट 77,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हैं। वहीं चांदी भी 92,000 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है।

शुद्धता और हॉलमार्क का हमेशा रखें ध्यान-


आप जब भी कभी सोना खरीद रहे हैं तो सोने की खरीदारी (Gold Silver Price Today) करते समय हमेशा सोने की शुद्धता और हॉलमार्क चैक करना चाहिए। हॉलमार्क से सोने की शुद्धता की जांच होती है और खासकर धोखाधड़ी से बचने में हॉलमार्क मददगार है। इन दिनों हल्के गहनों की डिमांड (Gold Hallmark) ज्यादा है और हल्के गहने बनाने में सबसे ज्यादा यूज 22 कैरेट गोल्ड का किया जाता है, जो कि 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। इसलिए जब भी गोल्ड खरीदें तो यह सुनिश्चित करें कि उसमें हॉलमार्क जरूर अंकित हो। यानी अगर गोल्ड पर हॉलमार्क “916” लिखा है, तो इसका अर्थ है कि वह 91.6 प्रतिशत शुद्ध (22 carat Gold ka hallmark) (22 कैरेट) है।

सोने पर हॉलमार्क नबंर का मतलब -


24 कैरेट 999 : 99.9 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
22 कैरेट 916 : 91.6 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
21 कैरेट 875 : 87.5 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
18 कैरेट 750 : 75 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
14 कैरेट 585 : 58.5 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड

सोने की शुद्धता की ऐसे करें जांच-


बता दें कि हॉलमार्क के साथ सोने की शुद्धता कैरेट के आधार पर तय की जाती है। जैसे की 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है। अगर आपके पास 22 कैरेट गोल्ड (22 carat gold rate) की कोई ज्वेलरी है , तो इसकी शुद्धता प्रतिशत निकालने के लिए 22 को 24 से भाग देकर 100 से गुणा करें। आज के समय में गोल्ड इन्वेस्टमेंट (gold investment) के लिहाज से भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।खासकर जब बाजार में गिरावट होती है, तो यह निवेश का सही समय हो सकता है। तेजी में आप लाभांश प्राप्त कर सकते हैं।


सोना-चांदी में निवेश भी हो सकता है फायदेमंद-


कई एक्सपर्टस का मानना है कि अगर आप लंबे समय तक गोल्ड और सिल्वर में निवेश (Sone Chandi me investment) करते हैं तो यह निवेश सुरक्षित और फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि सोने की बढ़ती कीमतें न केवल निवेशकों को प्रभावित करती हैं, बल्कि आम उपभोक्ताओं के लिए भी चुनौती बन जाती हैं। जब भी सोने की कोई ज्वेलरी खरीदें तो हमेशा भाव के उतार-चढ़ाव व हॉलमार्क का ध्यान रखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now