Gold Rate : फिर से महंगा हुआ सोना, जानिए 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Rate : दिवाली के मौके पर सोना खरीदने वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, आपको बता दें कि एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जिसके चलते प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 97,000 रुपये है। आइए नीचे खबर में जान लेते है 22 और 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट क्या चल रहे है....
My job alarm - Gold Silver Price Today : त्योहारी सीजन में लोग जमकर सोना-चांदी की खरीदारी करते है। दिवाली से पहले करवा चौथ का त्योहार आ रहा है। अगर त्योहार के आने तक सोना-चांदी (sona-chandi) ओर महंगा हो गया तो पतियों की जेब पर अच्छा वजन पड़ सकता है। पिछले दो दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है ताजा भाव-
गोल्ड सिल्वर के ताजा भाव-
सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चांदी की कीमत (Silver Price) में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 97,000 रुपये है। 22 कैरेट सोना 200 रुपये बढ़कर 71,400 रुपये की जगह 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 220 रुपये बढ़कर 77,890 रुपये की जगह 78,110 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
महानगरों में चांदी की कीमत-
दिल्ली में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
मुंबई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
कोलकाता में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 97 हजार रुपये है।
चेन्नई में प्रति 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,03,000 रुपये है।
महानगरों में गोल्ड की कीमत-
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78040 रुपये है।
मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।
कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।
चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 71600 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 78110 रुपये है।
आपके शहर में प्रति 10 ग्राम सोने का रेट-
शहर 22K सोने के रेट 24K सोने के रेट-
बैंगलोर 71600 रुपये 78110 रुपये
हैदराबाद 71600 रुपये 78110 रुपये
केरल 71600 रुपये 78110 रुपये
पुणे 71600 रुपये 78110 रुपये
वडोदरा 71650 रुपये 78160 रुपये
अहमदाबाद 71650 रुपये 78160 रुपये
जयपुर 71600 रुपये 78040 रुपये
लखनऊ 71600 रुपये 78040 रुपये
पटना 71650 रुपये 78160 रुपये
चंडीगढ़ 71600 रुपये 78040 रुपये
गुरुग्राम 71600 रुपये 78040 रुपये
नोएडा 71600 रुपये 78040 रुपये
गाजियाबाद 71600 रुपये 78040 रुपये
आपके शहर में प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत-
शहर चांदी की कीमत-
बैंगलोर 94,000
हैदराबाद 1,03,000
केरल 1,03,000
पुणे 97,000
वडोदरा 97,000
अहमदाबाद 97,000
जयपुर 97,000
लखनऊ 97,000
पटना 97,000
चंडीगढ़ 97,000
गुरुग्राम 97,000
नोएडा 97,000
गाजियाबाद 97,000