My job alarm

Gold Rate : औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

Silver and Gold price : हर दिन सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है। फिलहाल सोने के दाम धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं। ऐसे में आप सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेहद खास मौका हो सकता है। इस समय 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के रेट पहले से काफी कम हो गए हैं। सोना या चांदी खरीदने से पहले नीचे खबर में जानिये लेटेस्ट रेट।

 | 
Gold Rate : औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, जानिये 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट

My job alarm- (Gold Price Today) वैसे तो भारत में सोने की कीमत पर प्रतिदिन लाखों लोग नजर रखते हैं। इनकी डिमांड सारा साल बरकरार रहती है लेकिन कई खास मौकों जैसे कि शादी या कोई त्योहार, फंक्शन में इनकी डिमांड और भी बढ़ जाती है। अगर आप भी सोना या चांदी खरीदने (Gold Price Today, 1 December 2024) का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि दो दिन की गिरावट के बीच सोने की कीमतों में एक बार फिर बदलाव हुए हैं। आइए विस्तार से खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपके शहर में 22- 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट क्या हैं।

ये हैं सोने के लेटेस्ट रेट -


सोने की कीमतों में कई दिनों से उतार-चढाव बना हुआ है।शनिवार और रविवार को सोना बाजार बंद रहता है। इस वजह से शुक्रवार के भाव ही दोनों दिन लागू रहते हैं। शुक्रवार यानी 29 नवंबर को शुद्ध सोने यानी की 24 कैरेट गोल्ड के बंद भाव बढ़कर 76740 रुपये एक तोला पर (Sone Chandi ke Taja bhav) टिके हुए हैं।

इसके अलावा चांदी का बंद भाव बढ़कर लगभग 89393 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। 22 कैरेट गोल्ड का रेट तकरीबन 76455 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का रेट 70310 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहा और 18 कैरेट सोने के दाम 57555 रुपये प्रति 10 ग्राम, और हल्के गहनों की (Latest gold silver rates) बढती डिमांड को देखते हुए 14 कैरेट सोने का भाव 44893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा है। कल 2 दिसंबर सोमवार को भी भाव स्थिर होने की संभावना जताई जा रही है। आइये जानते हैं देशभर के प्रमुख शहरों में सोने के रेट क्या चल रहे हैं।

प्रमुख शहरों में प्रति 10 ग्राम सोने का भाव-

शहर का नाम  22 कैरेट सोने का भाव    24 कैरेट सोने का भाव    18 कैरेट सोने का भाव
चेन्नई में  सोने का भाव    रुपये71630    रुपये 78110    रुपये 59150
मुंबई में  सोने का भाव    रुपये71620    रुपये 78130    रुपये 58580
दिल्ली में  सोने का भाव    रुपये 71780    रुपये 78260    रुपये 58730
कोलकाता में  सोने का भाव    रुपये71620    रुपये 78110    रुपये 58600
अहमदाबाद में  सोने का भाव    रुपये 71670    रुपये 78160    रुपये 58650
जयपुर में  सोने का भाव    रुपये 71790    रुपये 78280    रुपये 58730
पटना में  सोने का भाव    रुपये 71680    रुपये 77370    रुपये 58620
लखनऊ में  सोने का भाव    रुपये 71790    रुपये 78250    रुपये 58740
गाजियाबाद में गोल्ड का भाव    रुपये 71780    रुपये 78280    रुपये 58750
नोएडा में  सोने का भाव    रुपये 71790    रुपये 78260    रुपये 58730
अयोध्या में  सोने  का भाव    रुपये 71780    रुपये 78280    रुपये 58740
गुरुग्राम में  सोने का भाव    रुपये 71750    रुपये 78260    रुपये 58730
चंडीगढ़ में  सोने का भाव    रुपये 7,1770    रुपये 7,8270    रुपये 5,8740


ऐसे करें हॉलमार्क से असली सोने की पहचान-


जब कभी भी आप सोना या चांदी खरीदें तो चूना लगने से बचने के लिए सबसे पहले हॉलमार्क जरूर चैक करें। नहीं तो आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। बता दें कि सोने के आभूषणों पर सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक (meaning of gold hall marks)अलग होता है। यानी की शुद्ध सोने 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 का अंक होता है। इससे सोने की शुद्धता की असली पहचान हो जाती है। इसके अलावा कैरेट गोल्ड का अर्थ होता है 1/24 पर्सेंट गोल्ड, अगर आपके जेवर 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से(kaise kre asli gold ki phchan)  गुणा करेंगे तो शुद्धता का मापक निकल आएगा।

गोल्ड हॉलमार्क के क्या होते हैं फायदे- 


इन दिनों हल्के गहनों की डिमांड अधिक देखी जा रही है। बता दें कि जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता है जोकि 91.6 प्रतिशत तक प्योर होता है। लेकिन कई बार ज्वेलर्स 90 प्रतिशत से भी कम शुद्धता वाले सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर बेच देते हैं। इसीलिए हमेशा सोने के जेवर खरीदने से पहले हॉलमार्क (Hallmark se kaise sone ki phchan kre) जरूर चैक करना चाहिए। जैसे की अगर गोल्ड (22 carat ka hall mark kya hai) की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 प्रतिशत तक प्योर है।

वहीं, इसके अलावा अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत तक प्योर है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 प्रतिशत खरा है। अगर सोने की हॉलमार्किंग 916 है तो सोना 91.6 प्रतिशत तक खरा है और यह 22 कैरेट होता है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 प्रतिशत तक खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो आपका शुद्ध सोना 99.9 प्रतिशत तक प्योर है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now