My job alarm

Gold Rate : सोने चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Silver price : नए साल की शुरुआत में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। नए साल के आगमन से पहले ही सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अगर आप भी इन दिनों सोना या चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज 20 दिसंबर शुक्रवार को फिर सोने चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price Today) में बदलाव हुआ। पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सोने की कीमतों में कमी आई है। ऐसे में आज आपके पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है।

 | 
Gold Rate : सोने चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, खरीदने से पहले जान लें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड का रेट 

My job alarm - (Gold Rate): दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। दिन-प्रतिदिन इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। आज 20 दिसंबर शुक्रवार को भी सोने और चांदी के भावों (Gold silver price) में बड़ा परिवर्तन आया है। आज सोने के भाव 75709 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं चांदी की कीमतों में कटौती दर्ज की गई है। आज 20 दिसंबर को चांदी की कीमतें (sona chandi ka bhav) भी 87035 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं। आइए जानते हैं आज आपके शहर में सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट क्या हैं।

सोना-चांदी की शुद्धता   प्रति 10 ग्राम सोने का भाव    


सोना 999    76013 रुपये        
सोना 995    75709 रुपये        
सोना 916    69628 रुपये        
सोना 750    57010 रुपये        
सोना 585    44468 रुपये        
चांदी 999    87035 रुपये प्रति किलो        

शहर का नाम     22 कैरेट सोने का भाव    24 कैरेट सोने का भाव    18 कैरेट सोने का भाव
चेन्नई में सोने का भाव    71399 रुपये     77880रुपये     5885 रुपये
मुंबई में सोने का भाव    71399 रुपये     77880रुपये     58410 रुपये 
दिल्ली में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
कोलकाता में सोने का भाव     71399 रुपये     77880 रुपये     58410 रुपये 
अहमदाबाद में सोने का भाव     71440 रुपये     77930 रुपये     58450 रुपये 
जयपुर में सोने का भाव    71540 रुपये     77950 रुपये     58530 रुपये 
पटना में सोने का भाव    71440 रुपये     77930 रुपये     58450 रुपये 
लखनऊ में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
गाजियाबाद में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
नोएडा में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
अयोध्या में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
गुरुग्राम में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 
चंडीगढ़ में सोने का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये 

नोट - भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।


ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच-


जब भी आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हमेश हॉलमार्क (Gold Hallmark) का ध्यान रखें। बता दें कि सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं। जैसे की 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जांच हो जाती है। कैरेट गोल्ड का अर्थ है 1/24 पर्सेंट गोल्ड। गहने बनाने में अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड (22 Carrat Gold price) का यूज ही ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आपके गहने 22 कैरेट के हैं तो जांच करने के लिए 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करेंगे तो इसके मानक अनुसार शुद्धता का पता कर सकते हैं।

गोल्ड हॉलमार्क का महत्व-

22 कैरेट सोना 91.6 प्रतिशत तक शुद्ध होता है, लेकिन कई ज्वेलर्स इस 22 कैरेट गोल्ड में  मिलावट कर 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर बेच देते हैं। इसलिए हमेशा हॉलमार्क (Gold Hallmarking) का ध्यान रखें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 प्रतिशत तक शुद्ध सोना है। वहीं, अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत तक शुद्ध है। 


इसके अलावा 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 प्रतिशत तक प्योर है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 प्रतिशत तक प्योर है। इसके साथ ही 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 प्रतिशत तक प्योर होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो आपके द्वारा खरीदा गया सोना 99.9 प्रतिशत तक प्योर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now