Gold Rate : औंधे मुंह गिरे सोने के भाव, खरीदने से पहले जान लें 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Rate Today : जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही थी, वहीं एक बार फिर सोने के दामों में तेजी आई है। लगातार दूसरे दिन सोने के रेट (Gold Silver Price) एक बार फिर से बढ़े हैं। बढ़ रहे रेटों की वजह से आम लोगों की पहुंच से एक बार फिर सोना दूर होता दिख रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में 22 और 24 कैरेट सोना किस भाव बिक रहा है।
My job alarm - (Gold today price): सोने के भाव को हर रोज अपडेट किया जाता है। सोने के भाव में समय-समय पर उतार चढ़ाव भी देखने को मिलता है। सोने और चांदी के ताजा रेटों (sona chandi ka bhav) के बारे में निवेशकों और खरीदारों को जान लेना चाहिए। इन दिनों सोने के रेटों में तेजी देखी जा रही है, जिसकी वजह से लोगों के लिए सोना खरीदना और मुश्किल हो रहा है। अगर आप फिलहाल सोना खरीदने या सोने में निवेश करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपके लिए थोड़ा रुक जाना बेहतर हो सकता है। इस समय दिल्ली समेत बाकी शहरों व राज्यों के सोना और चांदी का भाव कुछ इस तरह से चल रहा है।
आज इस भाव बिक रहा है सोना और चांदी-
आज 24-कैरेट सोने की कीमत (gold rate today) 77,033 रुपये प्रति तोला है। वहीं 22-कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो एक तोला गोल्ड की कीमत 70,615 रुपये पर पहुंच गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 7 दिनों में 24-कैरेट सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है। अगर पिछले 10 दिनों का डाटा देखे तो सोने के रेट में 0.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। फिलहाल चांदी की कीमत (Silver rate today 14 december 2024) 90,924 रुपये प्रति किलो. के रेट से मिल रही है।
मुंबई में आज ये हैं सोने-चांदी के दाम-
मुंबई में सोने के रेटों (gold price in mumbai) के बारे में बात करें तो आज मुंबई में सोने की कीमत 77,033 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं कल सोने का रेट 77,112 रुपये प्रति तोला था। जबकि एक सप्ताह पहले के गोल्ड प्राइज के बारे में बात करें तो सोने का रेट 78,322 रुपये प्रति तोला था। मुंबई में आज चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो आज चांदी 90,924 रुपये प्रति किलो. के भाव से बिक रही है। वहीं चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो कल (Silver rate in Mumbai) 90,790 रुपये प्रति किलो. थी। जबकि एक सप्ताह पहले सोने की कीमत 95,234 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
दिल्ली में इस भाव मिल रहा सोना-चांदी-
अगर आज दिल्ली के रेट (Delhi gold price) के बारे में बात करें तो आज दिल्ली में 24-कैरेट सोने की कीमत 76,902 रुपये प्रति तोला है। वहीं कल सोने की कीमत 76,985 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत के बारे में बात करें तो एक सप्ताह पहले सोने की कीमत 78,182 रुपये प्रति तोला थी। दिल्ली में चांदी (Delhi Silver price) की कीमत के बारे में बात करें तो आज यहां पर चांदी 90,760 रुपये प्रति किलो. के रेट से बिक रही है। वहीं कल चांदी की कीमत 90,630 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
कोलकाता में सोना-चांदी का रेट-
कोलकाता के सोना-चांदी रेट (Gold and silver price kolkata) में गिरावट देखने को मिली है। आज 10 ग्राम 24-कैरेट सोने की कीमत 76,933 रुपये है। वहीं 16 दिसंबर के गोल्ड रेट के बारे में बात करें तो यहां पर सोना 77,008 रुपये प्रति तोले के भाव से बिक रहा था। 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24 Carat gold price) एक सप्ताह पहले 78,214 रुपये प्रति तोला थी। वहीं कोलकाता में आज चांदी की कीमत 90,802 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर है। अगर कल के चांदी रेट के बारे में बात करें तो कल कोलकत्ता में चांदी की कीमत 90,668 रुपये प्रति किलो. थी।
चेन्नई में सोना-चांदी का ताजा भाव-
अगर चेन्नई के गोल्ड प्राइज (gold rate) के बारे में बात करें तो आज चेन्नई में 10 ग्राम 24-कैरेट गोल्ड की कीमत 77,264 रुपये है। वहीं 16 दिसंबर को गोल्ड रेट 77,340 रुपये प्रति तोला था। जबकि 24 कैरेट गोल्ड का रेट (24 Carat gold price) का रेट एक सप्ताह पहले 78,540 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चेन्नई में आज चांदी 90,180 रुपये प्रति किलो. के रेट से मिल रही है। जबकि कल चांदी का रेट 90,054 रुपये प्रति किलोग्राम था।