Gold rate : आज करीब 3 हजार रूपए लुढ़क गए सोने के भाव, चेक करें प्रति 10 ग्राम के ताजा रेट

My Job Alarm - (Sona chaandi ka bhaav) इस शादी के सीजन में सोने के गहनों की खरीदारी का सोच रहे लोगों की आज बल्ले-बल्ले होने वाली है। आज एकदम से सोने के रेट में कटौती नजर आ रही है। सोना खरीदने वालों के लिए आज बेहतरीन मौका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold price today) पर आज सोना तेजी की बजाए कमी दिखा रहा है। कहने का मतलब है कि आज सोने के भाव सातवें आसमान से जमीन पर आ गिरे है। शादी-विवाह के इस सीजन की शोभा बढ़ाने के लिए लोगों को नए गहने बनवाने के लिए आज के दिन ज्यादा सोचने की जरूरत नही है। क्योंकि, आज 24 कैरेट सोने की कीमत गिरकर प्रति 10 ग्राम 76,190 रुपये पर पहुंची (24 carat gold rate) है।
फिजिकल गोल्ड की डिमांड
सोने के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव तो जारी ही है। आज सोने के भाव (sone ka bhaav) में आई गिरावट लोगों के लिए राहत की बात तो है। परंतु शादी-विवाह के सीजन में लाख टके का सवाल यह है कि यह गिरावट आखिर कब तक जारी रहेगी। ग्राहकों के मन में अब ये सवाल उठ रहे है कि गहना या सोना अभी ही खरीद लें या फिर थोड़ा इंतजार कर (gold investment tips) लें।
इसके अलावा, सोना में निवेश (invest in gold) करने वालों की भी अलग ही चिंता है। सोने के विशेषज्ञों का दावा है कि शादी-विवाह का सीजन होने के कारण फिजिकल गोल्ड की बढ़ती मांग से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (sone ki kimat) को सपोर्ट मिल रहा है। यानी साफ है कि गोल्ड मार्केट के एक्सपर्ट साफ संकेत दे रहे हैं कि फिलहाल कुछ महीनों तक सोने की कीमतों के बहुत ज्यादा गिरने का इंतजार नहीं करें।
2900 रुपये लुढ़के सोने के दाम
शादियों का ये सीजन अब जोरों पर है। इस सीजन को देखते हुए सोने की कीमत में तेजी के बावजूद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (mcx gold rate) में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई से 2900 रुपया नीचे आ पहुंचा है। फरवरी 2024 कांट्रैक्ट के लिए सोने की कीमत 76,655 रुपये प्रति 10 ग्राम पर समाप्त (per 10g gold rate) हुई। जानकारी के अनुसार कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की बढ़ती कीमतों से अभी सोने की कीमत पर दबाव बढ रहा है। इसलिए निकट अवधि में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की उम्मीद है। फिर भी लंबे समय तक के लिए इस पीली धातु की कीमतों में सकारात्मक रुझान रहने की ही उम्मीद है।