My job alarm

gold rate : लगातार बढ़ने के बाद धड़ाम गिरा सोने का भाव, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

Gold Silver Latest Rate : दिवाली और धनतेरस का त्योहार करीब आ रहा है और ऐसे में अगर आप सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपके लिए सही मौका है। दरअसल, पिछले कई दिनों से सोने चांदी की कीमतों में तेजी के बाद अब जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। सोना अचानक 1100 रुपये से भी ज्यादा सस्ता हुआ है वहीं, चांदी (Silver Rate) में 3000 रुपये लुढ़कर नीचे आ गई है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
 | 
gold rate : लगातार बढ़ने के बाद धड़ाम गिरा सोने का भाव, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के रेट

My job alarm -  (sona aur chaandi ka bhaav) इस त्योहारी सीजन अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी का प्लान कर रहे है तो ये आपके लिए बिलकुल सही समय है। जी हां, इस दिवाली सोना खरीदने वालों की बल्ले बल्ले होने वाली है क्योंकि आज के सोने के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता हुआ (gold price in Delhi)  है। बता दें कि शुक्रवार को भी गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इसका परिणाम ये हुआ कि गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल से 1,450 रुपए तक नीचे आ चुके (decline in gold rate)  है। 


इसके अलावा, वहीं दूसरी ओर अगर हम चांदी (chaandi ka bhaav) की बात करें तो इसके दाम में भी गिरावट देखने को मिली है। ये गिरावट 3000 रुपए की देखने को मिली है। जिसके बाद चांदी के दाम दिल्ली में एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं। जानकारों की मानें तो विदेशी बाजारों में मुनाफावसूली और कमजोर डिमांड की वजह से गोल्ड और सिल्वर की कीमतों (silver rate today)  में गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड और सिल्वर के दाम कितने हो गए हैं।


राजधानी में धड़ाम गिरे सोना और चांदी के रेट


दिल्ली में सोना और चांदी के रेट के बारे में बता दें कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों (Jewellery dealers and retailers) की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,150 रुपए लुढ़क कर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (24 carat gold price) था। जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, बता दें कि उससे पहले इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सोने के भाव (sone ka bhaav) अब काफी कम हो गए है तो खरीदारी के लिए ये अच्छा मौका है। 

 

इसके अलावा चांदी के रेट के बारे में बता दें कि चांदी भी बिकवाली (chaandi ki kimat) दबाव में रही और अब 2,000 रुपए फिसलकर एक लाख रुपए से नीचे 99,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले के चांदी के रेट की बात करें तो बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गुड न्यूज ये है कि बीते दो दिनों में चांदी की कीमत में 3 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। 


गुरुवार को चांदी के दाम 1000 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों (sone ki kimat) पर असर पड़ा।


MCX पर सोना-चांदी की कीमतें


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना-चांदी की कीमतों (sona aur chaandi ki kimat)  की अगर बात करें तो यहां ये मामूली तेजी के साथ ही बंद हुए हैं। शुक्रवार को आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड 205 रुपए की तेजी के साथ 78,532 रुपए पर बंद हुआ। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सोने के रेट 78,580 रुपए पर भी पहुंचे थे। 


वहीं दूसरी ओर चांदी की रेट (chaandi ka rate) की बात करें तो ये 102 रुपए की तेजी के साथ 97,134 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वैसे चांदी 98,069 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंची थी। ग्लोबल लेवल पर कमोडिटी मार्केट में सोना वायदा 15.90 डॉलर प्रति औंस अथवा 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,733 डॉलर प्रति औंस रहा। एशियाई बाजार में चांदी 1.39 प्रतिशत गिरकर 33.33 डॉलर प्रति औंस पर रही।


जान लें एक्सपर्ट की राय


अगर जानकारों की माने तो एचडीएफसी सिक्योरिटीज (mcx gold price) में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी का कहना है कि शुक्रवार के दिन सोने के रेट में गिरावट आई क्योंकि अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों से यह संकेत मिल रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व नीतिगत दर में तेजी से कटौती संभवत: नहीं होगी।


इसके अलावा गांधी ने कहा कि अमेरिका में बेरोजगारी के दावों में दूसरे सप्ताह भी गिरावट आई है। यह श्रम बाजार में मजबूती को बताता है, जबकि एसएंडपी पीएमआई में वृद्धि निजी क्षेत्र में मजबूत का संकेत है। इन सबका सोने की कीमतों पर असर पड़ा। हालांकि, उन्होंने कहा कि सुरक्षित निवेश की मांग (investment demand for gold and silver) और आगामी त्योहारों के लिए भारत की खुदरा मांग में सुधार की उम्मीद ने नुकसान को सीमित कर दिया।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now