Gold Rate : धड़ाधड़ बढ़ रहे सोने चांदी के दाम, चेक करें ताजा रेट
Gold Silver Latest Price - त्योहारों का सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। लेकिन सोने और चांदी की कीमतों में अभी से तेजी आने लगी है। सोना 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram sone ka bhav) से उपर पहुंच गया है। वहीं, चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो के करीब है। ऐसे में अगर आप सोने चांदी के आभूषण खरीदने (gold price today) की सोच रहे हैं तो मार्केट जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।
My job alarm (ब्यूरो)। कुछ ही महीनों में फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें दिवाली, नवरात्रि और उसके बाद शादी-ब्याह का सीजन भी शामिल है। ऐसे में लोग सोने- चांदी (latest Gold Silver Price) की खरीदारी सबसे ज्यादा करते हैं। जिसके चलते बाजार में सोने की मांग बढ़ने से रेट में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। लेकिन अब सोने चांदी की कीमतों में अभी से धड़ाधड़ तेजी आने लगी है। कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव (Sone Ka Bhav) नया रिकॉर्ड बना सकता है। आज सर्राफा बाजार में सोना 75,600 के उपर पहुंच गया है। वहीं, चांदी की बात करें तो 91,000 के ऊपर बिक रही है। वैसे, शुक्रवार (latest silver price) को वायदा बाजार में थोड़ी सुस्ती दिखाई दे रही है।
सोने चांदी में उतार चढ़ाव -
MCX के ताजा अपडेट के अनुसार, आज सुबह सुबह सोने में कुल 87 रुपये की तेजी देखी गई। जिसके बाद 10 ग्राम सोने का भाव (22 carat sone ka bhav) बढ़कर 73,525 रुपये हो गया था। लेकिन कल सोना 73,438 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी (chandi ka bhav) सुबह 181 रुपये की गिरावट के साथ 89,787 रुपये प्रति किलो पर खुली थी। कल ये 89,968 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि, दिन के कारोबार में इसने 91,000 रुपये का स्तर भी छुआ था।
सोने में आया उछाल -
राजधानी दिल्ली में बीते गुरूवार सोने (Delhi latest Gold Price) के भाव में 100 रुपये का उछाल देखा गया जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कीमतों में तेजी का मुख कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की आरे से बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व (24 carat sone ka bhav) द्वारा ब्याज दर में कटौती है। बुधवार को भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 75,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने के साथ साथ चांदी के भाव में भी लगातार छठे सत्र में भारी तेजी दर्ज की गयी है। गुरूवार को चांदी की कीमतों (Silver Rate Today) में पूरे 500 रुपये का उछाल आया जिसके बाद कीमतें बढ़कर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें, बीते सत्र में यह 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम (latest gold silver rates) पर क्लोज हुई थी। फिलहाल, छह कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में 7,200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में भी गुरूवार को पूरे 100 रुपये की तेजी आयी जिसके बाद कीमतें बढ़कर 75,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। व्यापारियों की (10 gram sone ka bhav) माने तो घरेलू बाजारों में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में तेजी के कारण सोने के भाव में तेजी आई है।