Gold Rate Down : सोने के रेट गिरे धड़ाम, खरीदने से पहले चेक कर लें 18, 22 और 24 कैरेट सोने के भाव
Gold Silver Price Today :सोने-चांदी के भाव हर रोज अपडेट होते हैं। इन दिनों तो सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से इनकी कीमतें आसमान छू रही थीं। इस लगातार बढ़ रहे सोने के रेटों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। ऐसे में सोना खरीदारों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज 18 दिसंबर को आपके पास सोना (Gold-Silver Rate Today) खरीदने का सुनहरा अवसर हो सकता है, क्योंकि आज इन धातुओं की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।

My job alarm - (gold price): अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत और रुपये की स्थिति के आधार पर सोने-चांदी की कीमतों को तय किया जाता है। इन दिनों भी सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (sona chandi ka bhav) की भारी डिमांड देखी जा रही है, ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी की खरीदारी करने की तैयारी कर रहे हैं
आपको बता दें कि आज 18 दिसंबर की सुबह सोने और चांदी की ताजा कीमतों को लेकर बाद अपडेट जारी हुआ है। जिसके तहत सोने की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, चांदी की कीमत (Gold-Silver Rate Today) भी कम हुई हैं। आइए जानते हैं आज आपके शहर में गोल्ड के क्या रेट हैं।
सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव-
इन दिनों सोने-चांदी की खूब डिमांड देखी जा रही है। इस समय में सोने का भाव पिछले बंद भाव लगभग 76,918 रुपए प्रति 10 ग्राम से घटकर 76,362 रुपये के आसपास हो गए हैं। वहीं, चांदी की कीमत भी 89,515 रुपये प्रति किलो से घटकर 88,515 रुपए किलो पर ट्रेड कर रही है।
दिल्ली में सोने-चांदी के दाम-
राजधानी दिल्ली में आज 18 दिसंबर को 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 78,170 (Gold Silver Price in Delhi) के आसपास है। इसके अलावा 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ठहर गई है। सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी 92,400 रुपए प्रति किलो पर रुकी हुई है।
मुंबई में सोने-चांदी के लेटेस्ट दाम-
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम 78,010 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं और 22 कैरेट गोल्ड के रेट 71,510 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी 92,400 रुपये (Gold Silver Rate in Mumbai) प्रति किलो हो गई है।
जयपुर में गोल्ड के लेटेस्ट रेट-
जयपुर में भी सोना की कीमतें अन्य राज्यों से थोड़ी भिन्न हैं। यहां पर आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 78,160 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और 22 कैरेट गोल्ड का रेट लगभग 71,670 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Rate in Jaipur) है। इसके अलावा चांदी की कीमत 92,400 रुपये प्रति किलो पर टिकी हुई है।
पटना में बदले सोने के दाम -
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 78,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है और 22 गोल्ड के रेट लगभग 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास (Gold Silver Rate in Patna) गए हैं। वहीं चांदी भी 92,400 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही हैं।
कोलकाता में सोने के दाम-
कोलकाता में आज 24 कैरेट सोना 78,000 प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। इसके अलावा 22 कैरेट सोना आज लगभग 71,520 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड (Gold Silver Price in Kolkata) कर रहा है। चांदी की बात करें तो आज चांदी 92,400 प्रति किलो पर बेची जा रही है।
चेन्नई में गोल्ड के रेट-
अन्य शहरों में भी सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आया है। चेन्नई में आज 24 कैरेट सोना तकरीबन 78,010 प्रति 10 ग्राम की दर पर बेचा जा रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना आज 71,510 प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा (Gold Silver Price in Chennai) रहा है। इसके अलावा चांदी की बात करें तो आज चांदी 99,900 प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
सोने की हॉलमार्किंग का महत्व-
आप जब भी सोने की खरीदारी कर रहे हैं तो उस समय उसकी शुद्धता और हॉलमार्किंग का जरूर ध्यान (Gold hallmark ki importance) रखें। हॉलमार्क सोने की गुणवत्ता की गारंटी देता है और इससे सोने की शुद्धता की जांच होती है, जिससे धोखाधड़ी से बचाव होता है। भारत में 22 कैरेट सोने (22 Carat gold rate) के गहनें खूब डिमांड में रहते हैं, जिनकी शुद्धता 91.6 प्रतिशत होती है।
जानें हॉलमार्क नबंर का अर्थ -
24 कैरेट 999: 99.9 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
22 कैरेट 916: 91.6 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
21 कैरेट 875: 87.5 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
18 कैरेट 750: 75 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
14 कैरेट 585: 58.5 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
9 कैरेट 375: 37.5 प्रतिशत शुद्ध गोल्ड
इस तरह से होते हैं सोने-चांदी के रेट तय-
आपको बता दें कि भारत में सोने और चांदी की कीमत (Gold Silver latest Price) इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा निर्धारित की जाती है। ये कीमतें हर दिन स्थानीय टैक्स और अन्य शुल्कों के कारण अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होती हैं। गोल्ड में निवेश का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है। अब ये न केवल आभूषण के रूप में खरीदे जाते हैं, बल्कि आर्थिक अस्थिरता के समय इनकी मांग और भी बढ़ जाती है। ऐसे में सोने और चांदी के ताजा रेटों (sona chandi ka bhav) के बारे में निवेशकों और खरीदारों को जान लेना चाहिए।