Gold Rate : शादी के सीजन में सोने की बढ़ी डिमांड, जानिये कहां पहुंच गए 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold Silver Price Today : देशभर में अब इन दिनों सोने-चांदी के दामों (sona chandi ka bhav) में उठक-पटक जारी है। इन दिनों सर्राफा बाजारों में सोना खरीददारों की संख्या भी खूब देखी जा रही है और बाजारों में भी चहल-पहल काफी बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन या शादी है और आप सोने या चांदी से बने गहने खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि आज 13 दिसंबर (aaj ka sone ka bhav) को इनकी मांग बढ़ने से इनकी कीमतों में फिर से बदलाव आया है।

My job alarm - (Gold Price): वैसे तो सोने-चांदी की डिमांड सारा साल बरकरार रहती है लेकिन मैरिज सीजन में इनकी मांग ओर भी बढ़ जाती है। पिछले कुछ दिनों में तो सोने में निवेश करने वालों की संख्या में भी खूब इजाफा हुआ है। इसलिए सोना-चांदी के रेट में बदलाव भी होता रहता है। गोल्ड (Latest gold silver rates) की कीमतों से अपडेट रहना न केवल निवेशकों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। फिलहाल आज 13 दिसंबर को इनकी कीमतें (Gold Silver Price Today) आसमान छू रही हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं आपके राज्य में सोने-चांदी के ताजा भाव।
सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव-
आज सोने की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हालांकि इन दिनों तो हल्के गहनों की डिमांड ज्यादा है और ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने (Gold Price Today 13 December 2024) का ही ज्यादा यूज किया जाता है। क्योंकि इसका 91 प्रतिशत गोल्ड शुद्ध होता है बाकी इसमें मजबूती के लिए अन्य धातुएं मिलाई जाती हैं। वहीं, बात करें शुद्ध सोना यानी 24 कैरेट की तो यह 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, लेकिन इसका यूज गहनों (Aaj ka Gold Price Kya Hai) के लिए नहीं किया जाता है। आज इन दोनों कैरेट की कीमतों में तेजी देखी गई है। वहीं दूसरी ओर आज चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।
दिल्ली में सोने के लेटेस्ट रेट-
राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना के रेट में बदलाव देखा गया है। यहां पर आज 5 दिसंबर को सोने के दाम तकरीबन 79,030 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास हो गए हैं और 22 कैरेट गोल्ड 72,455 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Rate in Delhi) पर स्थिर हैं। सोने के अलावा बात करें चांदी की तो चांदी 93,505 रुपए प्रति किलो पर अटकी है।
मुंबई में सोने-चांदी के दाम -
सपनों की महानगरी अर्थात देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोने के दाम लगभग 78,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं और 22 कैरेट गोल्ड के रेट लगभग 72,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, चांदी 92,000 रुपये (Gold Silver Rate in Mumbai) प्रति किलो हो गई है
अब इतनी हो गई जयपुर में कीमत-
जयपुर में यहां 5 दिसंबर को मेटेल्स की कीमतों में अंतर हुआ है। यहां पर आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट लगभग 79,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और 22 कैरेट गोल्ड का रेट लगभग 72,460 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Silver Rate in Jaipur)है। इसके अलावा चांदी की कीमत 93,510 रुपये प्रति किलो के लगभग टिकी हुई है।
कोलकत्ता में सोने के भाव-
कोलकत्ता में आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट लगभग 78,880 प्रति 10 ग्राम के आस-पास हो गया है।
वहीं , 22 कैरेट सोना आज 72,310 प्रति 10 ग्राम पर(Gold Silver Price in Kolkata) टिका हुआ है
चांदी भी आज तेवर दिखाए हुए हैं। यहां पर चांदी की कीमत लगभग 93,500 प्रति किलो पर बिक रही है।
पटना में सोने के रेट-
बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोना 78,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रुका हुआ है और 22 गोल्ड के रेट 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो (Gold Silver Rate in Patna)गए हैं। वहीं चांदी भी 93,500 रुपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है।
ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच-
जब भी आप कभी सोना खरीदने जा रहे हैं तो हमेशा सोने की शुद्धता जांचनी चाहिए। धोखाधड़ी से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। सोने की गुणवत्ता का हॉलमार्क इसकी गारंटी देता है। आपको बता दें कि हर कैरेट के सोने का हॉलमार्क (gold Hallmark) नंबर अलग होता है। हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें। कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24 पर्सेंट सोना। जैसे की अगर आपके गहने 22 कैरेट (22 carat Gold Rate) के हैं, तो आप उसे 22 को 24 से भाग देकर 100 से गुणा करें। इससे पता चल जाएगा कि आपका गहना 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना है।
हॉलमार्क नबंर और सोने की शुद्धता-
24 कैरेट 999: 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना
22 कैरेट 916: 91.6 प्रतिशत शुद्ध सोना
21 कैरेट 875: 87.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
18 कैरेट 750: 75 प्रतिशत शुद्ध सोना
14 कैरेट 585: 58.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
9 कैरेट 375 : 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना
सोना खरीदते समय रखें इन बातों का खास ध्यान-
सोना खरीदते समय कुछ सावधानियां बरतनी भी बेहद जरूरी हैं। जिसमें सबसे जरूरी है- हॉलमार्क चेक करना, उसके बाद गहने की शुद्धता की जांच करना। इसके साथ ही जब भी सोना खरीदें (Sone Chandi me investment) तो बीआईएस प्रमाणित ज्वेलरी (BIS certified jewelery) खरीदें। इसी के साथ खरीदारी (gold buying tips) के समय बिल लेना न भूलें। इन सब सावधानियों से धोखाधड़ी से बचाव किया जा सकता है। अगर आप चांदी भी खरीद रहे हैं तो चांदी खरीदते समय उसकी शुद्धता (how to check silver purity) जांचना भी जरूरी है। चांदी खरीदते समय यह सुनिश्चित करें कि आपके खरीदे गए चांदी के आभूषण 92.5 प्रतिशत शुद्ध हैं।