My job alarm

Gold Rate : दिवाली से पहले सोने को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब रहेगा पूरे देश में एक रेट

Gold Rate : दिवाली से पहले सोने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, माैजूदा समय में सोने के भाव अलग-अलग शहरों में अलग-अलग देखने को म‍िलते है (Gold rates are different in different cities). लेकिन इस नए न‍ियम के लागू होने के बाद गोल्‍ड प्राइस में परदर्श‍िता (Transparency in gold price)आएगी... जिसके चलते अब पूरे देश में सोने का एक ही रेट रहेगा.

 | 
Gold Rate : दिवाली से पहले सोने को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब रहेगा पूरे देश में एक रेट

My job alarm - Gold One Rate One Nation: द‍िवाली आने काे है और सोने के रेट लगातार नया र‍िकॉर्ड बना रहे हैं. दरअसल, सोने का रेट 80 हजार रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम की र‍िकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. इसके बावजूद अलग-अलग शहरों द‍िल्‍ली, मुंबई, चेन्‍नई, कोलकाता, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, नोएडा आद‍ि शहरों में सोने के रेट में बड़ा अंतर रहता है.

आपको बता दें की प‍िछले काफी समय से इसे लेकर 'वन नेशन, वन गोल्ड रेट' लागू करने की कवायद चल रही है. अखिल भारतीय रत्‍न एवं आभूषण घरेलू परिषद (All India Gems and Jewelery Domestic Council) की ओर से इस पर लगातार काम क‍िया जा रहा है.

'वन नेशन, वन गोल्ड रेट' को लागू करने पर चल रहा काम-

एक ताजा अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि 'वन नेशन, वन गोल्ड रेट' को लागू करने के ल‍िए काम क‍िया जा रहा है. इस कवायद का मकसद घरेलू बाजार में सोने के रेट को स्टैंडर्डाइज (Standardize gold rate in domestic market) करना है. इस समय देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सोने का रेट अलग-अलग है. 22 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलने वाले नए एनुअल गोल्‍ड फेस्‍ट‍िवल ‘लकी लक्ष्मी’ की शुरुआत के मौके पर जीजेसी सचिव मितेश धोरडा ने कहा, ‘हम एक ही दर पर सोना आयात करते हैं, लेकिन र‍िटेल प्राइस (retail price) शहरों में अलग-अलग हो जाता है. हम चाहते हैं कि देशभर में एक ही दर लागू हो.’

50 से ज्‍यादा मीट‍िंग कर प्‍लान पर आम सहमत‍ि बनाई जा रही-

काउंस‍िल पहले ही अपने मेंबर के साथ 50 से ज्‍यादा मीट‍िंग कर चुकी है. इस पहल के लिए अब तक आठ हजार ज्‍वैलर्स को एक साथ लाने में कामयाबी मि‍ली है. इस बारे में सरकार को भी सुझाव दिए गए हैं और इंडस्‍ट्री के शेयरहोल्‍डर्स (Industry shareholders) को समझाने की कोशिश की जा रही है. धोरदा ने कहा, ‘हम अपने सदस्यों को व्हाट्सएप के जरिये र‍िकमंडेड रेट (Recommended rate through WhatsApp) की जानकारी दे रहे हैं. हमारा टारगेट कम से कम 4-5 लाख सुनारों (goldsmiths) तक स‍िस्‍टेमेट‍िक तरीके से पहुंचना है.’

क्‍या है 'वन नेशन, वन गोल्ड रेट'-
 जैसा क‍ि इसके नाम से ही पता चल रहा है क‍ि वन नेशन, वन गोल्ड रेट इसके लागू होने के बाद देशभर में सोने का एक ही रेट होगा. यानी चाहे आप देश के किसी भी कोने में सोना खरीद या बेच रहे हो, आपको एक ही कीमत मिलनी चाहिए. अभी सोने का रेट अलग-अलग शहरों में अलग-अलग देखने को म‍िलता है (Gold rates are different in different cities). इस न‍ियम के लागू होने के बाद गोल्‍ड प्राइस में परदर्श‍िता (Transparency in gold price) आएगी.

'वन नेशन, वन गोल्ड रेट' से क्‍या फायदा होगा?

- इसे लागू होने से सोने के दामों में पारदर्शिता आएगी.

- इससे ग्राहकों को क‍िसी भी प्रकार की ठगी से बचाया जा सकेगा और उन्हें सही कीमत का पता चल सकेगा.

- इसके अलावा दाम में स्थिरता रहेगी और कीमत में उतार-चढ़ाव कम होगा.

- इससे निवेशकों के बीच व‍िश्‍वास जागेगा और वे सोने को सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में देख सकेंगे.

- इसके अलावा सोने के दाम में स्थिरता (stability in gold prices) से इकोनॉमी को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.

- इससे विदेशी निवेश भी आकर्षित होगा.

- सरकार को सोने की बिक्री पर लगने वाले टैक्‍स से ज्‍यादा राजस्व म‍िलेगा. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now