Gold Price Today : 1956 रुपये चढ़ा सोना, सितंबर में बना देगा रिकॉर्ड, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के लेटेस्ट रेट
My job alarm (gold price hike) : सोने और चांदी के के रेट में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इनके रेट आए दिन बदलते रहते है। सोना और चांदी के रेट वैसे भी अब एक दूसरें से विपरीत ही चल रहे है। रिपोर्ट के अनुसार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत (Gold price on commodity exchange) में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं चांदी के रेट की अगर बात करें तो चांदी के दाम में भी इजाफा देखा गया। पिछले महीने में सोने की कीमत में करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि चांदी के दाम (silver rate today) में एक फीसदी से कम की गिरावट देखी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी बाजारों में सोने के भाव (Gold prices in foreign markets) में तेजी का माहौल बना हुआ है। जहां अगस्त के महीने में डॉलर इंडेक्स एक साल के लोअर लेवल पर पहुंच गया। वहीं दूसरी ओर मिडिल ईस्ट की टेंशन ने भी गोल्ड को सपोर्ट किया।
अब बात करें फेड रिजर्व (fed reserve) की तो अमेरिका का महंगाई और इकोनॉमी के डाटा (Inflation and economy data) जल्द ही पेश होने वाला है। इस डाटा से ही ये पता लगेगा कि फेड रिजर्व सितंबर में ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला लेता है या नहीं। एक तरह से अनुमान भी लगाए जा रहे है कि फेड रिजर्व के चेयरमैन (Chairman of the Federal Reserve) पहले ही दिए जा चूके बयान के अनुसार सितंबर में होने वाली मीटिंग में इनकी दरों में कटौती की जा सकती है।
अगर 0.25 या उससे ज्यादा की कटौती देखने को मिलती है तो इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत (Gold price in international market) में गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर के आंकड़ें किस तरह के देखने को मिल चुके हैं।
कितनी हुई सोने के रेट में बढ़ोतरी
सोने की कीमतों (sone ki kimat) की अगर बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त 2024 में तेजी देखने को मिली है। जारी आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को सोने के दाम (sone ke daam) 70 हजार रुपए के नीचे 69655 रुपये प्रति दस ग्राम देखने को मिले थे। जोकि अगस्त के आखिरी कारोबारी दिन यानी 30 अगस्त शुक्रवार को बढ़कर 71,611 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। इसका मतलब है कि सोने के रेट (gold rate) में अगस्त के महीने में 2.80 फीसदी फीसदी यानी 1,956 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं शुक्रवार को सोने के भाव में 577 रुपये की गिरावट देखने को मिली है। एक्सपर्ट का मानना है कि सितंबर के महीने में गोल्ड के दाम (gold ke daam) में और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
चेक करें कैसे रहे चांदी के भाव
दूसरी ओर अगर चांदी के रेट की बात करें तो चांदी के निवेशकों (silver investors) को कुछ खास लाभ नही पहुंचा है। उनके हाथ निराशा ही लगी है। पिछले महीने में चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई को चांदी के दाम (chaandi ka daam) 85,744 रुपये प्रति किलोग्राम थी। जो अगस्त महीने के आखिरी कारोबारी दिन 30 अगस्त को घटकर 85210 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इसका मतलब है कि चांदी के रेट (silver rate today) में अगस्त के महीने में 0।62 फीसदी यानी 534 रुपए रुपए का नुकसान देखने को मिला है। अगर बात शुक्रवार की करें तो चांदी के दाम में 1,839 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो इंडस्ट्रीयल डिमांड में कमी के कारण चांदी की कीमत में कटौती (silver price cut) देखने को मिली है। इसका चांदी के रेट (chaandi ka rate) पर पूरा प्रभाव देखने को मिल रहा है।
कैसे है विदेशी बाजारों के हाल
वहीं अगर विदेशी बाजारों की स्थिति की अगर हम बात करें तो कॉमेक्स पर गोल्ड स्पॉट के दाम (gold rate in international market) में एक महीने में 55.79 डॉलर प्रति ओंस की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसका मतलब है कि निवेशकों को 2.28 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। मौजूदा समय में गोल्ड के दाम 2503.39 डॉलर हो गई है।
वैसे शुक्रवार को गोल्ड स्पॉट के दाम में 17 डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट के दाम gold spot prices() अगस्त के दाम में 2.21 फीसदी यानी 54.6 डॉलर प्रति ओंस तक बढ़ चुके हैं। शुक्रवार को गोल्ड की कीमत में 32.70 डॉलर प्रति ओंस का गिरावट देखने को मिली है। मौजूदा समय में दाम 2,527.60 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुके हैं।
वहीं दूसरी ओर कॉमेक्स बाजार में सिल्वर स्पॉट के दाम में गिरावट (Fall in silver spot prices) देखने को मिली है। अगस्त के महीने में सिल्वर स्पॉट की कीमत में 0.48 फीसदी गिरे हैं। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को सिल्वर स्पॉट की कीमत में 1.89 फीसदी की गिरावट आई है।
मौजूदा समय में सिल्वर के दाम (silver rate) 28.86 डॉलर प्रति ओंस पर आ चुकी है। जबकि सिल्वर फ्यूचर की कीमत में मामूली इजाफा देखा गया है। अगस्त में कीमतों में 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। शुक्रवार को कॉमेक्स पर गोल्ड फ्यूचर के दाम (Gold future prices on Comex) में 2.82 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और दाम 29.14 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं।