Gold Price Today : सोना खरीदने वालों को झटका, एक बार फिर महंगा हुआ गोल्ड, जानिये अपने शहर ताजा रेट
Gold silver price : नवंबर माह के अंत के साथ ही शादी का सीजन चरम पर आ गया है। इन दिनों सर्राफा बाजारों में भी खूब रौनक देखी जा रही है। इन दिनों सोना या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की कीमतों (Gold Silver Rate Today) में परिवर्तन का दौर जारी है, क्योंकि पूरे साल में कई खास मौकों पर इन कीमती धातुओं को खरीदना शुभ माना जाता है।ऐसे में आइए जानते हैं आज के ताजा रेट क्या हैं।

My job alarm - (Gold Price): अगर आपके भी घर में दिसंबर महीने में घर में शादी या कोई फंक्शन है और आप इस खास मौके पर सोने या चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसके पहले आपको 29 नवंबर का ताजा भाव जान लेना चाहिए I क्योंकि आज 30 नवंबर को शनिवार (latest gold price) का दिन है और इस दिन सोने-चांदी का बाजार बंद रहता है इसलिए आज भी यही रेट रहेगा। दरअसल, आपको बता दें कि कल 29 नवंबर को इन मेटेल्स की कीमतों (gold silver rates today) में तेजी दर्ज की गई है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं आपके शहर में गोल्ड के क्या रेट हैं।
शहर का नाम 22 कैरेट कैरेट 24 कैरेट कैरेट 18 कैरेट (कीमत प्रति 10 ग्राम के अनुसार)
चेन्नई में सोना का भाव रुपये71615 रुपये 78125 रुपये 59180
मुंबई में सोना का भाव रुपये71618 रुपये 78135 रुपये 58600
दिल्ली में सोना का भाव रुपये 71780 रुपये 78280 रुपये 58750
कोलकाता में सोना का भाव रुपये71620 रुपये 78130 रुपये 58600
अहमदाबाद में सोना का भाव रुपये 71670 रुपये 78180 रुपये 58655
जयपुर में सोना का भाव रुपये 71780 रुपये 78290 रुपये 58735
पटना में सोना का भाव रुपये 71675 रुपये 77390 रुपये 58650
लखनऊ में सोना का भाव रुपये 71795 रुपये 78320 रुपये 58735
गाजियाबाद में सोना का भाव रुपये 71780 रुपये 78280 रुपये 58735
नोएडा में सोना का भाव रुपये 71790 रुपये 78290 रुपये 58730
अयोध्या में सोना का भाव रुपये 71780 रुपये 78275 रुपये 58740
गुरुग्राम में सोना का भाव रुपये 71785 रुपये 78285 रुपये 58740
चंडीगढ़ में सोना का भाव रुपये 7,1785 रुपये 7,8280 रुपये 5,8730
वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी
इन दिनों सोना चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। कल 29 नवंबर शुक्रवार को वायदा कारोबार में गोल्ड के रेट 607 रुपये की तेजी के साथ 77,163 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर हो गए। MCX में फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 607 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 77,163 रुपये प्रति 10 ग्राम हो (Gold futures prices rise) गया। जिसमें केवल 12,174 लॉट का कारोबार हुआ।
वैश्विक स्तर पर गोल्ड के रेट
बाजारी डिमांड को लेकर एक्सपर्टस का कहना है कि बाजारी डिमांड बढ़ने से सोना की वायदा कीमतों में तेजी आई। वहीं, दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में गोल्ड के रेट 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,660.73 डॉलर प्रति औंस पर रुक गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि भारत में रोजाना की सोने की कीमत (Sone Chandi ke Taja bhav) के बारे में अप-टू-डेट जानकारी होना जरूरी है, क्योंकि रोज इन धातुओं की कीमतों में बदलाव होता है।
वायदा कीमतों में चांदी का भाव
सोने के अलावा बात करें चांदी की तो मजबूत हाजिर मांग के बीच कल 29 नवंबर शुक्रवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत में उछाल देखा गया है। कल एक दिन में कीमत 1,135 रुपये की तेजी के साथ 91,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिक गए हैं। MCX में चांदी के मार्च महीने में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 1,135 रुपये यानी 1.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 91,270 रुपये प्रति किलोग्राम (silver rates) हो गया। एक्सपर्टस का कहना है कि बाजारी रुख के कारण चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई है I इसके अलावा विश्व स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 30.67 डॉलर प्रति औंस (Chandi ke latest Rate) हो गए हैं।
गोल्ड हॉलमार्क की कैसे करें पहचान
अगर आप भी सोना खरीद रहे हैं या खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको हॉलमार्क का ध्यान रखना चाहिए। क्योंक सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक (Hallmark gold) अलग होता है। जिसमें से 24 कैरेट पर 999 का हॉलमार्क होता है, 23 कैरेट सोने पर 958, इसके अलावा हल्के जेवरों में तो 22 कैरेट गोल्ड की डिमांड ज्यादा होती है। 22 कैरेट गोल्ड पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट सोने पर 750 लिखा होता है। इससे आप सोने की शुद्धता की सही पहचान कर सकते हैं। कैरेट का अर्थ है कि 1/24 पर्सेंट गोल्ड, जैसे अगर आपके गहने 22 कैरेट (22 carat gold rate) के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा कर दें, इस से सोने की शुद्धता का मापक पता चल जाएगा।
गोल्ड खरीदते समय रखें जरूरी बातों का ध्यान
सोने के गहने बनाने में हल्के गहनों की मांग अधिक होती है। खासकर तो 22 कैरेट सोना। 22 कैरेट सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन कई बार व्यापारी 89 या 90 प्रतिशत शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर बेच देते हैं। इस वजह से कभी भी सोने-चांदी खरीदे तो हॉलमार्क के बारे में (kaise kre asli gold ki pahchan) जानकारी जरूर ले लें। अगर आप जो भी गोल्ड के गहने ले रहें हैं और उसका हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध है। इसके अलावा 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 प्रतिशत खरा है। इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड में 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 प्रतिशत तक प्योर है। शुद्ध सोना यानी की 24 कैरेट गोल्ड (24 carat gold price today) प्योर गोल्ड होता है और इसका हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 प्रतिशत तक प्योर है।ं