My job alarm

Gold Price Today : अक्टूबर के पहले ही दिन सोने में आई तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price, 1 October 2024 : सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। मंगलवार को फिर से इन दोनों धातुओं के दामों में तेजी आई है। सोना प्रति 10 ग्राम के हिसाब से 50 रुपये से भी ज्यादा ऊंची छलांग लगा गया, यह अब 75,890 प्रति तोला हो गया है। वहीं प्रति किलोग्राम के हिसाब से चांदी भी 91000 रुपये के रेट (Gold-Silver Price) से पार हो गई है। अगर आप सोना व चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां पर जान लें लेटेस्ट रेट।

 | 
Gold Price Today : अक्टूबर के पहले ही दिन सोने में आई तेजी, चेक करें लेटेस्ट रेट

My job alarm -(Sone Ka Bhav) सोना व चांदी की कीमतों में मंगलवार को फिर से अचानक तेजी आ गई। त्योहारी सीजन के आगमन को भी इसका कारण बताया जा रहा है। एक माह बाद सोने के रेट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होने की संभावना है। 1 अ‍क्टूबर मंगलवार को सोने के रेट (sona chandi ka bhav) में प्रति तोला 50 रुपये भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। आज सर्राफा बाजार तेजी के साथ खुला और सोना प्रति 10 ग्राम पर 75,890 रुपये के हिसाब से ट्रेड कर रहा था।

चांदी (silver price today) भी 300 रुपये ज्यादा महंगी हो गई है। यह सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही करीब 91,175 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिकी। वायदा बाजार में मंगलवार सुबह 4 अक्टूबर वायदा डिलीवरी वाला सोना 75030 प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, मल्टी कमोडिटी बाजार में 5 दिसंबर वाली चांदी (Silver Rate) 90,888 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुली और प्रति किलोग्राम का हाई रेट का आंकड़ा 91,176 रुपये को छू गया।

चार दिन पहले ये थे सोना व चांदी  के रेट

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में यानी 27 सितंबर शुक्रवार को MCX पर  4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला सोना 74,858 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। इसके अलावा 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाले सोने के रेट (Gold Latest Price) 75718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। 5 फरवरी की डिलीवरी वाला गोल्ड 76,232 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा था। इसके अलावा इस साल के आखिरी माह दिसंबर की 5 तारीख वाली MCX पर वायदा डिलीवरी वाली चांदी (Gold and Silver Price today)  90,719 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। अगले साल 2025 की  5 मार्च वाली प्रति किलोग्राम वायदा चांदी 93000 रुपये से ऊपर चली गई थी, जो 93,188 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

दिल्ली गोल्ड रेट - 

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 70,900 रुपये (delhi gold rate) से अधिक रही। यह 70,940 के रेट पर ट्रेड कर रहा था। 24 कैरेट सोने की कीमत 77,380 रुपये पहुंच गई है। महाराष्ट्र की मुंबई नगरी की बात करें तो यहां पर 22 कैरेट 10 ग्राम सोना 70,500 रुपये और 24 कैरेट सोना 76,910 रुपये पर रहा। बता दें कि सोने की खरीददारी से पहले इसकी शुद्धता को जरूर जांच लें।

जानिये कहां तक पहुंचे 22 कैरेट सोने के भाव - 


मंगलवार 1 अक्टूबर को गुरुग्राम शहर में 22 कैरेट सोने की कीमत (Gurugram Gold Rate) 70,950 रुपये रही। दूसरी ओर 24 कैरेट सोने की कीमत 77,390 रुपये रही। लखनऊ और जयपुर की बात करें तो 22 कैरेट सोने के रेट लखनऊ (Lucknow gold price) में 70,650 और जयपुर में 70,940 रुपये रहा। यूपी के लखनऊ में ही 24 कैरेट सोना 77,050 (gold rate in UP) रुपये से अधिक कीमत पर ट्रेड कर रहा था। जयपुर में 77,380 रुपये की कीमत रही। देश के अन्य शहरों जैसे बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर और हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 70,500 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 76,900 रुपये (silver price today)रही। गुजरात के अहमदाबाद और पटना में 22 कैरेट सोने की प्रति तोला कीमत 70,840 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,280 रुपये आंकी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now