Today Gold Price - सोने की कीमतों में बड़ा फेरबदल, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा भाव
Today Gold Price - अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। दरअसल आपको बता दें कि सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव हुआ है। ऐसे में खरीदारी की प्लानिंग करने से पहल जरूर चेक कर लें दस ग्राम गोल्ड के ताज रेट-
My job alarm - (Gold Silver Rates) पारिवारिक शादी या समारोह के लिए सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो 22 नवंबर के ताजे भाव जानना जरूरी है। आज शुक्रवार को सोने के दाम में 870 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है, जिससे सोने की कीमत 78,000 रुपए के पार पहुंच गई है। वहीं, चांदी के दाम (chandi ke daam) में कोई परिवर्तन नहीं आया है, और इसकी कीमत लगभग 92,000 रुपए के करीब बनी हुई है।
आज 22 नवंबर 2024 को सराफा बाजार ने नए सोने-चांदी के दाम जारी किए हैं। 22 कैरेट सोने की कीमत (sone ki kimat) 72,400 रुपए, 24 कैरेट सोने की कीमत 78,970 रुपए, और 18 कैरेट सोने की कीमत 59,240 रुपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा, 1 किलो चांदी का भाव 92,000 रुपए चल रहा है। अलग-अलग शहरों में सोने के ताजा भाव में भी विभिन्नता देखने को मिल रही है। ऐसे में आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है लिस्ट- (gold-silver latest price)
18 कैरेट सोने का आज का भाव-
- दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 59,240/- रुपये।
- कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 59, 120/- रुपये।
- इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 59,160 चल रहा है।
- चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59, 600/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का आज का भाव-
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 72,300/- रुपये ।
- जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold price Today) 72, 400/- रुपये ।
- हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 72,250/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का आज का भाव-
- भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 78,870 रुपये
- दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 78, 970/- रुपये।
- हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 78, 820/- रुपये ।
-चेन्नई (chennai) सराफा बाजार में कीमत 78, 820/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
चांदी के ताजा रेट-
- जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 92,000 /- रुपये ।
- चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,01, 000/- रुपये है।
- भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 92,000 / रुपए चल रही है।