Gold Price Today : कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोना हुआ महंगा, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट
Gold Price Today :जैसे-जैसे वेडिंग सीजन करीब आ रहा है वैसे ही बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है देखा जाए तो सोने और चांदी की मार्केट में पूरे साल ही भारी डिमांड रहती है लेकिन इस लग्न सीजन में सोने-चांदी की डिमांड और भी बढ़ जाती है। अगर आप भी इन दिनों सोना या चांदी (Latest Gold Rates) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपको थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि आज 22 नवंबर शुक्रवार का इन धातुओं की कीमतों में तगड़ा इजाफा देखा गया है।
My job alarm - वैसे तो सोने की कीमत हर दिन बदलती रहती है। दिवाली के बाद पिछले सप्ताह सोने की कीमतों में तगड़ी गिरावट देखी गई थी लेकिन अब शादी का सीजन करीब आते-आते पिछले तीन-चार दिनों से लगातार उछाल देखा जा रहा है। आज 22 नवंबर शुक्रवार को इनकी कीमतों (Sona-Chandi Ka Bhav) की बात करें तो आज कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन भी इनकी कीमतें आसमान छू रही है। एक ही दिन में इनकी कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आइए जानते हैं आज का ताजा भाव।
सोने के बढ़ते रेट
वैसे तो बीते 10 दिन में सोने का भाव 3600 रुपये तक गिरे थे लेकिन पिछले तीन-चार दिन के उछाल के बाद आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट (22 carat gold ke rate) 71,500 के ऊपर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में संभावना है कि इन आने वाले दिनों में दोनों धातुओं के दाम 10 ग्राम 90,000 रुपये तक जा सकता है। अगर बात करें शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट गोल्ड का रेट(24 carat gold rate) 78,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। हालांकि इसके गहने नहीं बनाए जाते हैं लेकिन फिर भी इसकी डिमांड बरकरार रहती है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों (Chandi ke latest Rate) की तो आज 22 नवंबर को एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,100 रुपये (Silver ka aaj ka bhav) पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि, दिवाली के पास 1,00,000 रुपये के स्तर को पार कर गया था। लेकिन त्योहारी सीजन के बाद इनकी कीमतें स्थिर हो गई थी इससे पहले कल 21 नवंबर को इंटरनेशनल मार्केट में चांदी का दाम 0.29 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ $31.53 प्रति औंस रहा।
सोना क्यो हो रहा महंगा
कई लोग इस बारे में विचार कर रहे होंगे कि इनकी कीमतें इतनी क्यों बढ़ रही है तो बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध में बढ़ते तनाव और परमाणु खतरे की चिंताओं ने सोने की मांग में इजाफा कर दिया है, क्योंकि इन्वेस्टर्स के लिए ये एक रिस्क फ्री ऑप्शन (Gold Investment Option) हैं। एक्सपर्ट का इस बारे में कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकते हैं। रूस और यूक्रेन के बीच हुए मिसाइल हमलों ने बाजारों को प्रभावित किया है।
ऐसे तय होते सोने के दाम
सोने की कीमतें हर दिन टेक्स और उत्पाद शुल्कों के साथ घटती-बढ़ती (Kyo Badh rhe sone Chandi ke Damm) रहती है। इसकी कीमत पर असर डालने वाले कई कारण होते हैं इनमें दुनिया की आर्थिक स्थिति, बड़े देशों के बीच तनाव और सोने की मांग और सप्लाई आदि। भारत में सोने की कीमत सिर्फ अंतरराष्ट्रीय बाजार के बेसिस पर तय नहीं होती, बल्कि इसमें आयात शुल्क, टैक्स और रुपये-डॉलर के रेट भी शामिल होते है। आज के समय में तो ये इन्वेस्टमेंट(sona chandi me investment) का भी बेस्ट ऑप्शन माना जाने लगा है।