Gold Price Today : यूपी में लुढ़के सोने के दाम, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानिये आपके शहर में सोने-चांदी के भाव
UP Gold Rate : सोने चांदी की कीमत में पिछले काफी समय से उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। आज यूपी में सोने की कीमत के बारे में बात करें तो गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price UP) के बारे में बात करें तो इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं आपके शहर में सोना किस रेट मिल रहा है।

MY Job Alarm : (Gold Silver Price)। सोने और चांदी की कीमतों में पिछले काफी समय से बदलाव दर्ज किया जा रहा है। आज भी सोने की कीमतों में गिरावट का दौर बना हुआ है। वहीं चांदी की कीमत (Gold Silver Price in UP) के बारे में बात करें तो इसमें भी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में जो भी लोग सोने चांदी की खरीदी की प्लानिंग कर रहे थे, उनके लिए ये शानदार मौका हो सकता है। खबर में जानिये आज के सोने के दाम।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने की कीमत 100,327 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज की जा रही है। इसने 100,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 1004,00 रुपये (Sone ki Kemat) प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड को बना लिया है। ये 100,384 रुपये पर क्लोज हो गया है। IBJA में 22 अगस्त शाम को 24 कैरेट सोने का दाम 99360 रुपये दर्ज किया गया है।
चांदी के ये हैं दाम-
आज चांदी की कीमत के बारें में बात करें तो आज 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Price Today) के बारे में बात करें तो एमसीएक्स पर सोने की कीमत 116,002 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज की जा रही है। इसमें 234 रुपये की गिरावट देखी जा रही है। इसने अब तक 115727 रुपये का लो रिकॉर्ड (Lowest Silver Price) और 116080 रुपये का हाई रिकॉर्ड बनाया है। IBJA में 22 अगस्त को चांदी की कीमत 112690 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिल रहा है।
आपके शहर में सोने के दाम-
शहर सोने का दाम चांदी का भाव
पटना 100,410 116,300
जयपुर 100,370 116,310
कानपुर 100,410 116,360
लखनऊ 100,410 116,360
भोपाल 100,490 116450
इंदौर 100,490 116,470
चंडीगढ़ 100,390 116,350
रायपुर 100,350 116,300
नोट :- सोने की ये कीमत रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।
आज इस रेट मिल रहा है सोना-
आज सोमवार 25 अगस्त को ऊपर दी गई टेबल के मुताबिक सबसे सस्ता सोना रायपुर में मिल रहा है। रायुपर में 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 100.350 रुपये दर्ज की गई है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में सोना सबसे मंहगा रहा है। इस तरह से पटना और रायपुर में चांदी सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इसका अलावा इंदौर में चांदी की कीमत सबसे ज्यादा है।