Gold Price Today : दिवाली से पहले सस्ता हुआ सोना, जानिये कितने में मिल रहा 10 ग्राम
Sone Chandi ka Bhav : सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। भारत में जल्द ही त्योहारी और शादी की सीजन शुरू होने वाला है। इससे पहले ही सोने के दाम (gold price hike) में भारी इजाफा हो चुका है। इंटरनेशनल मार्केट के साथ साथ घरेलू मार्केट में भी सोने के भाव रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं। अगर पिछले एक हफ्ते में सोने के भाव की बात करं तो इस दौरान सोने में करीब 1600 रुपये की बढ़ौतरी देखने को मिली है। आज जरूर सोने के रेट में गिरवाट दर्ज की गई है।
My job alarm (Gold Silver Rate) : सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। इन दोनों ही धातुओं के दाम धड़ाम से गिर गए हैं। इस समय पर सोना व चांदी (Gold-Silver Price, 30 september 2024) की खरीददारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। त्योहारी सीजन सिर पर है, ऐसे में सोना व चांदी का इस समय सस्ता होना बड़ी राहत है, क्योंकि आमतौर पर त्योहारी सीजन में सोना व चांदी (Silver Price) की डिमांड बढ़ जाती है और इस कारण भाव सातवें आसमान पर होते हैं। संभावना है कि दीवाली तक ये फिर बढ़ जाएं। इनका उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहता है।
24 कैरेट सोने के इतने गिरे रेट, चांदी 90335 रुपये किलो
इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोमवार 30 सितंबर को सोना-चांदी के दाम अचानक गिर गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association)के अनुसार सोमवार को 24 कैरेट की कैटेगरी वाला1 तोला सोना 75,585 रुपये के रेट पर ट्रेड करता दिखा। इसी तरह अलग-अलग कैटेगरी में शुद्धता के आधार पर सोना व चांदी (Gold Silver Price) के रेट गिरे हैं। दो दिन पहले यानी शुक्रवार 27 सितंबर को 24 कैरेट सोना 75640 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोमवार को 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 90335 रुपये किलोग्राम रहा।
खरीदने से पहले जरूर जांच लें सोने की शुद्धता
अगर आप किसी दुकान या शोरूम से सोना (Gold Price Today) खरीदने जा रहे हैं तो उसकी शुद्धता का जरूर पता कर लें। बता दें कि सोने की शुद्धता कैरेट के अनुसार मापी जाती है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोना होता है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते। सोने (Sona Chandi ka Taja Bhav)के अधिकतर आभूषणों में 22 कैरेट सोना उपयोग में लाया जाता है। इस समय 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 69235 रुपये है।
निर्धारित रेट से ज्यादा लगते हैं ये चार्ज
यहां पर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के दाम मेकिंग चार्ज और जीएसटी (GST) लगने के बाद कुछ और अधिक हो जाते हैं। यही कारण है कि देश के अलग-अलग शहरों में इनके दामों में मामूली अंतर देखने को मिलता है। खबर में बताए गए दाम बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना ही हैं। प्रतिदिन सोने व चांदी के दामों की अपडेट (Gold rate Latest Update) जानकारी इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से दी जाती है। ये देशभर में समान होते हैं लेकिन गोल्ड या सिल्वर खरीदने व बनवाने पर अलग से मेकिंग चार्ज व जीएसटी जुड़ जाते हैं।