Gold Price Today : दिवाली से पहले सोने में आई गिरावट, फटाफट चेक करें ले लेटेस्ट रेट
Sone Chandi Ka Bhav : आज लगातार तीसरे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। त्योहारी सीजन के चलते आने वाले दिनों में सोने के भाव में उतार चढ़ाव दखने को मिल सकता है। अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सोने की कीमतों पर नजर जरूर डाल लें।
My job alarm - (Gold Price in India) त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव मिल सकता है। आज 9 अक्टूबर को सोने के भाव की बात करें तो लगातार तीसरे दिन हल्की गिरावट आई है। जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना कुछ शहरों में सस्ता हो गया है। हालांकि, कल के मुकाबले बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है, लेकिन कल के बंद भाव से सोने का दाम थोड़ा कम हुआ है।
मुंबई और कोलकाता (Mumbai and Kolkata gold rate) जैसे बड़े महानगरों में 22 कैरेट गोल्ड का दाम 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास जा पहुंचा है। वहीं, दिल्ली (Delhi Gold Price), नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ और जयपुर जैसे शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है।
चांदी का ताजा भाव -
चांदी की बात करें तो गिरावट के बाद 95,900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास बिक रही है, जो कल से 1,000 रुपये सस्ता है। त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने से सोने की मांग बढ़ी है लेकिन इसके बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट निवेशकों के लिए अहम है। एक्सपर्ट का मानना है कि दिवाली तक चांदी 1 लाख रुपये पर पहुंच सकती है, वहीं, सोने में भी जबरदस्त तेजी दिख सकती है।
देश के प्रमुख शहरों में कैसा रहा सोने का दाम -
देश भर में लगातार कई दिनों से सोने में गिरावट के बाद नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad gold price) में 24 कैरेट सोने की कीमत 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। लखनऊ में भी यही दरें दर्ज की गईं। जयपुर में 24 कैरेट सोना 77,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
मुंबई और कोलकाता में सोने का दाम
वहीं, मुंबई और कोलकाता (Mumbai and Kolkata gold latest price) में 24 कैरेट सोने की कीमत 77,440 रुपये और 22 कैरेट की 70,990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। पिछले कुछ समय से सोने की कीमतों में तेजी के बाद अब लगातार तीसरे दिन से गिरावट देखने को मिली है।