Gold Price Today : सोने में आई जबरदस्त तेजी, जानिये कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
Sone Chandi ka Bhav - अगर आप सोने चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पिछले काफी दिनों से सोने में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सोना 74 हजार के करीब जा पहुंचा है। ज्वैलर्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने का भाव नया रिकॉर्ड बना सकता है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
My job alarm (ब्यूरो)। सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बीते कुछ समय में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहां जुलाई 2024 में सोने के भाव शिखर पर पहुंचे, तो वहीं बजट 2024 (Budget 2024) पेश होने के बाद भाव में तगड़ी गिरावट देखने को मिली। लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और घरेलू मार्केट में ये फिर से 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर जा पहुंचा है। कुछ ही दिनों में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में मार्केट में गोल्ड (Gold Latest Rate) की मांग बढ़ सकती है जिससे इसके इसका भाव नया रिकॉर्ड बना सकता है।
MCX पर सोने की कीमत इतनी बदली
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 4 अक्टूबर की समाप्ति वाले फ्यूचर गोल्ड की कीमत के बारे में बात करें तो MCX पर इसके रेट बीते एक हफ्ते में बढ़ा है और ये आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को टूटने के बावजूद 74,000 रुपये के पार पहुंच गया है। बीते एक हफ्ते में एमसीएक्स पर सोने की कीमत में अंतर की बात करें, तो बीते 16 सितंबर को 10 ग्राम सोना (Sone Ka Bhav) 73,496 रुपये था, जो कि 20 सितंबर को बढ़कर 74014 रुपये पर पहुंच गया था. इस हिसाब से देखें को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर हफ्तेभर में 10 ग्राम Gold की कीमत में 518 रुपये का उछाल आया है।
घरेलू बाजार में महंगाा हुआ सोना -
अब बात करें घरेलू मार्केट की, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एशोसिएशन की वेबसाइट (IBJA) के अनुसार, बीते 16 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 73,489 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था, इसके अगले दिन गिरावट के साथ यह 73,276 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं 18 सिंतबर को मामूली गिरावट के साथ 73,257 रुपये पर आ गया। इसके अलगे दिन 19 सितंबर को सोने की कीमतों (Gold Price) फिर आया और ये 73,485 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, तो वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 20 सितंबर को पीली धातु का भाव 74,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। इस हिसाब से घरेलू मार्केट में ये एक हफ्ते में 605 रुपये महंगा हुआ है।
क्वालिटी के हिसाब से गोल्ड रेट (IBJA के मुताबिक)
क्वालिटी | सोने का भाव |
24 कैरेट गोल्ड | 74,090 रुपये/10 ग्राम |
22 कैरेट गोल्ड | 72,310 रुपये/10 ग्राम |
20 कैरेट गोल्ड | 65,940 रुपये/10 ग्राम |
18 कैरेट गोल्ड | 60,020 रुपये/10 ग्राम |
14 कैरेट गोल्ड | 47,790 रुपये/10 ग्राम |
IBJA की वेबसाइट पर मौजूद घरेलू मार्केट में सोने (Gold Rate today) का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं। मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है।
ऐसे चेक करें Gold की शुद्धता
सोने की खरीदारी करने से पहले कुछ अहम बातों पर गौर करना बहुत जरूरी है। अगर आप सोने के आभूषण खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि देश भर में सोने चांदी (Gold Silver) के आभूषण की कीमतें आए दिन बदलती रहती हैं। ऐसे में ज्वैलर्स के पास जाने से पहले ताजा भाव पर नजर जरूर मार लेनी चाहिए। सोने के आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क दर्ज होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।
मिस्ड कॉल पर जान सकते हैं सोने का ताजा भाव -
अगर आप घर बैठे सोने और चांदी का लेटेस्ट प्राइस (Gold Silver Latest Price) जानना चाहते हैं तो इस 8955664433 नंबर पर एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नंबर 8955664433 पर कॉल कर करना होगा। कॉल के कुछ ही देर बाद आपके पास SMS आ जाएगा। जहां गोल्ड-सिल्वर के रेट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.