Gold Price Today : सोने चांदी में आई गिरावट, फटाफट जानें ले कहां पहुंचे रेट
Gold Silver Latest Rate - बीते कई दिनों से सोने चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कल यानी बुधवार (18 सितंबर) को 24 कैरेट सोना 73,257 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वह आज गिरकर सस्ता हो गया है। हालांकि चांदी की कीमतों (Sona-Chandi ka rate) में तेजी देखने को मिली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं गोल्ड-सिल्वर का ताजा भाव -
My job alarm (ब्यूरो)। देशभर में त्योहारों और शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। जिससे सोने और चांदी के भाव (Gold Silver Price) में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। गोल्ड कारोबारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव (Sone Chandi ka taja Bhav) नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। आज यानी (19 सितंबर, 2024) की बात करें तोा भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं, चांदी के भाव (Silver Latest Rate) में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हालांकि, सोने में गिरावट के बाद भी 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम से उपर ही बना हुआ है और चांदी का भाव 88,000 रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (Gold Price) 73,202 रुपये प्रति 10 ग्राम है। जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम 88,275 रुपये प्रति किलो है।
कल और आज के भाव में अंतर?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल यानी बुधवार (18 सितंबर) की शाम 24 कैरेट वाले सोने का भाव (Gold Rate) 73,257 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जो आज, 19 सितंबर, 2024 की सुबह सोना 73,202 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरावट के साथ खुला है। वहीं, चांदी में तेजी आई है।
जानिये सोने चांदी का ताजा भाव -
अगर आप सोने चांदी के आभूषण खरीदने की योजना बिना रहे हैं तो ज्वैलर्स की दुकान पर जाने से पहले आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोने चांदी के ताजा भाव चेक कर सकते हैं। आज सुबह 995 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के दाम कम होकर 72,909 रुपये हो गए हैं। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना (gold silver latest price) आज 67,053 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोना सस्ता होकर 54,902 पर आ गया है। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज गिरकर 42,823 रुपये पर बिक रहा है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी (Silver price 19 September 2024) आज 88,275 रुपये की हो गई है।
सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
आज 999 शुद्धता वाले सोने का रेट 73,257 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज 995 शुद्धता वाले सोने का भाव लगभग 72,964 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज 916 शुद्धता वाले सोने का भाव 67,103 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज 750 शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Price) 54,943 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज 585 शुद्धता वाली चांदी का भाव 42,855रुपये प्रति 10 ग्राम
आज 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव (Silver Today Rate) 87,406 प्रति किलो है जोकि कल के मुकाबले 869 रुपये महंगी हुई है।
घर बैठे मिस्ड कॉल पर जान सकते हैं सोने चांदी का रेट -
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। सोने चांदी के ताजा रेट जानने के लिए आप इस नंबर 8955664433 पर फोन कर सकते हैं। आपके कॉल करने के कुछ ही देर बाद SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।