Gold Price Today : नवरात्र में सातवें आसमान पर पहुंचा सोने का भाव, जानिये कितने में मिल रहा 10 ग्राम
Gold-Silver Price : जैसे-जैसे दिवाली नजदीक आ रही है सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। नवरात्रों में तो सोने का भाव सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। हालांकि चांदी (Silver Price) में मंदी आई है। संभावना है कि दिवाली तक सोने के रेट और भी बढ़ेंगे। आगामी कुछ महीनों में दिसंबर तक ब्याह शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में सोने के रेट रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइये जानते हैं इस खबर में सोने के ताजा रेट।
My job alarm - (Gold rate today) भारत में त्योहारों पर सोना खरीदने का ट्रेंड शुरू से ही रहा है। यही कारण है कि हर बार त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ने के कारण इसके रेट भी हाई हो जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। नवरात्रों में ही सोने के दाम आसमान छू गए हैं तो दिवाली पर तो सोने के भाव (Sona chandi ka bhav) रिकॉर्ड लेवल पर जा सकते हैं। चांदी इस समय गिरावट पर है। हालांकि इन दोनों ही धातुओं के दामों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए साल तक ये रेट काफी ऊंचे होंगे।
ऑल टाइम हाई के आंकड़े पर पहुंचे सोने के रेट
नवरात्र में सोना अपने ऑल टाइम हाई के आंकड़े को छू रहा है। चांदी ने थोड़ी राहत दी है लेकिन सोने का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (IBA) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोने की मजबूती और घरेलू स्तर सोने की मांग बढ़ने से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 250 रुपये (Sona ka taja bhav) तक बढ़े हैं। अब सोने का भाव 78,700 रुपये प्रति तोला हो गया है। दूसरी ओर चांदी लुढ़क (chandi ka taja bhav) गई है। इसकी कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर अटक गई। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो सोना 78,100 रुपये प्रति तोले के रेट पर बंद हुआ था।
सोने के रेट बढ़ने का यह भी है मुख्य कारण
वैसे तो सोने के रेट (Gold Rate) बढ़ने के इस समय कई कारण है। अंतराष्ट्रीय व घरेलू बाजार में सोने की डिमांड बढ़ना था त्योहारी सीजन का नजदीक होना मुख्य कारण हैं। इनके अलावा शेयर बाजारों में गिरावट आने से भी सोने की कीमतें बढ़ी हैं। इसका कारण स्पष्ट है कि लोगों को शेयर बाजार में जोखिम लगा और सोने (Gold Latest Price) में निवेश को सुरक्षित समझा है।
इधर सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्टॉकिस्टों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से सोने की मांग ने जोर पकड़ा है। इस कारण सोने की कीमत ऑल-टाइम हाई पर जा पहुंची। एक अन्य कारण यह भी बताया जा रहा है कि पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीदों ने सुरक्षित-संपत्ति की मांग को कम कर दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी समय में सोने की कीमतें कुछ हद तक स्थिर रहेंगी।
घरेलू वायदा बाजार में सोने के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने (gold rate) के रेट की बात करें तो दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले सोने के भाव 150 रुपये से भी ज्यादा की तेजी के साथ 76,294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33% की तेजी के साथ 2,676.70 डॉलर प्रति औंस हो गया है। आंतरिक व बाहरी स्तर पर सोने की मांग (gold and silver latest price) बढ़ने के चलते ऐसा हुआ है। सटोरियों की ओर से सौदों की लिवाली बढ़ा दिए जाने से सोने के घरेलू वायदा कारोबार में काफी उछाल आया है।
चांदी के रेट इस प्रकार रहे
बेशक सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट पर है लेकिन चांदी की डिमांड कम (chandi ka bhav) होने से यह लुढ़क गई है। इसके रेट काफी डाउन हुए हैं। इसका मुख्य कारण यह कि त्योहारी सीजन में चांदी के बजाय सोने की बिक्री में तेजी आ रही है। वायदा कारोबार की बात करें तो चांदी की कीमत 585 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 92,760 रुपये प्रति किग्रा रह गई है। एमसीएक्स पर दिसंबर माह की डिलीवरी वाली चांदी के रेट (Silver Today Price) गिरावट के साथ दर्ज किए गए। हालांकि आने वाले समय में इसके रेट इंक्रीज हो सकते हैं।वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत लगभग 32 डॉलर प्रति औंस आंकी गई है।