Gold Price Today : 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें सोने के ताजा भाव
Gold and Silver price :शादियों के सीजन के बीच सोने चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है। एक बार फिर से सोना 80 हजार के करीब पहुंचने को बेताब है। इसी के साथ चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो की कीमतों का आंकड़ा छूने वाली है। ऐसे में अगर आप सोने और चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले आज का ताजा रेट जरूर चेक कर लें।

My job alarm - (Gold Rate): इस लग्न सीजन में लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहे सोने के रेटों ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। दिन-प्रतिदिन कीमतों में बदलाव देखा जा रहा है, इसके चलते अब सोना खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के पास सुनहरा मौका है। आज सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही यह माना जा रहा की आने वाले समय में सोने के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिलहाल उपभोक्ताओं के पास सोना (gold rate today 13 december 2024) खरीदने का अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट के बारे में।
एक दिन में दामों ने ली करवट -
एक ही दिन में सोने की कीमतें (sone ke Taja bhav) करवट ले गई हैं। आज 13 दिसंबर शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी नरमी देखी गई है। इससे पहले सोने (gold rate in india) के पिछले बंद भाव 78140 रुपए के मुकाबले सोना घटकर लगभग 77370 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, वहीं चांदी की बात करें तो इसका भाव 93300 रुपये प्रति किलो के मुकाबले घटकर 90200 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हो गया है।
प्रति तोला सोना व प्रति किलो चांदी के भाव-
सोना की कैटेगरी सुबह के रेट दोपहर का रेट
24 कैरेट सोना 78137 रुपये 77370 रुपये
22 कैरेट सोना 71573 रुपये 70870 रुपये
18 कैरेट सोना 58605 रुपये 58035 रुपये
14 कैरेट सोना 45716 रुपये 45267 रुपये
चांदी 93300 रुपये किलो 90198 रुपये किलो
शहर का नाम 22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोना 18 कैरेट
चेन्नई में सोना का भाव 72050 78600 59505
मुंबई में सोना का भाव 72050 78605 58950
दिल्ली में सोना का भाव 72205 78750 59070
कोलकाता में सोना का भाव 72050 78605 58950
अहमदाबाद में सोना का भाव 72105 78650 59000
जयपुर में सोना का भाव 72205 78750 59070
पटना में सोना का भाव 72105 78650 59000
लखनऊ में सोना का भाव 72205 78750 59075
गाजियाबाद में सोना का भाव 72205 78750 59075
नोएडा में सोना का भाव 72200 78750 59070
अयोध्या में सोना का भाव 72200 78750 59075
गुरुग्राम में सोना का भाव 72200 78755 59070
चंडीगढ़ में सोना का भाव 72200 78755 59070
नोट : सोने के भाव रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।
सोने का हॉलमार्क कैसे चेक करें?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमेशा सोना खरीदने से पहले हॉलमार्क को चैक करें, क्योंकि सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क अंक अलग होता है। जैसे कि 24 कैरेट (22 carat gold ka hall mark)पर 999 का हॉलमार्क अंक, इसके अलावा 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, वहीं 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे सोने की शुद्धता की जांच हो जाती है। बता दें कि कैरेट गोल्ड का अर्थ होता है 1/24 पर्सेंट गोल्ड, अगर आपके आभूषण 22 कैरेट (22 carat gold ka rate) के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। इससे सोने की शुद्धता पर कोई शक नहीं रहता है।
हॉलमार्क के अंकों से ऐसे पहचानें शुद्ध सोना
गहनों में अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड (gold jewelry) का ही यूज होता है और यह सोना 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है। लेकिन अक्सर कुछ ज्वेलर्स की ओर से इससे कम शुद्ध सोने में मिलावट कर उसके 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए सोने की खरीददारी के लिए हॉलमार्क की जांच करना बेहद जरूरी है। अगर गोल्ड का हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 प्रतिशत शुद्ध सोना (Gold hallmark ki importance) है।
वहीं, अगर आपके गहने का हॉलमार्क (Gold hallmark) 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी प्योर है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99 प्रतिशत खरा होता है। वहीं , शुद्ध सोना यानी 24 कैरेट का हॉलमार्क 999 है तो आपका सोना 99.9 प्रतिशत खरा है।