sone ka bhav: सोने की कीमतों में 4,132 रुपये का बंपर इजाफा, जानिये 10 ग्राम गोल्ड के ताजा भाव
My job alarm - Gold Price Today: फेस्टिवल सीजन में सोने-चांदी के दामों में अक्सर तेजी देखने को मिलती है। डिमांड के बढ़ जाने और वैश्विक स्तर पर हो रहे भू-राजनीतिक घटना की वजह से इनके दाम में तेजी आती है। भारत के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम अपडेट हो गए हैं। नए अपडेट के अनुसार इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में तेजी आई है। फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में फेस्टिवल के शुरुआत के साथ ही गोल्ड की डिमांड बढ़ गई है। गोल्ड की (Gold Price MCX) डिमांड बढ़ने और भू-राजनीतिक गतिविधियों की वजह से गोल्ड की कीमतों में भी तेजी आई है।
आज भी सोने और चांदी के दाम में इजाफा हुआ है। बीते एक महीने में गोल्ड के दाम में 4,100 रुपए से ज्यादा की बढोत्तरी देखने को मिली हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में और (Dhanteras 2024) भी इजाफा देखने को मिल सकता है। धनतेरस के दिन एमसीएक्स पर सोने की कीमत 80 हजार रुपए के करीब भी पहुंच सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर देश की राजधानी दिल्ली (Gold Price in delhi) के अलावा मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दाम कितने हो गए हैं?
एमसीएक्स पर गोल्ड ने बनाया रिकॉर्ड -
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी (Gold Price at recor Level) एक्सचेंज पर गोल्ड के दाम कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए. कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत 77,839 रुपए प्रति दस ग्राम पर दिखाई दी। जब देर रात बाजार बंद हुआ तो गोल्ड के दाम 77,749 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। वैसे सुबह गोल्ड की कीमत 77,249 रुपए दिखाई दी थी। शुक्रवार को गोल्ड के दाम 600 रुपए से ज्यादा के इजाफे के साथ बंद हुए थे. जानकारों की मानें तो गोल्ड के दाम आने वाले दिनों और भी बढ़ सकते हैं।
एक महीने में कितना हुआ इजाफा -
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बीते एक महीने में गोल्ड की कीमत में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। बीते (Dhanteras 2024 Gold Price) एक महीने में गोल्ड की कीमत में 5.61 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम में 4,132 बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। 18 सितंबर को गोल्ड की कीमत 73,707 रुपए प्रति दस ग्राम था। वहीं वहीं 18 अक्टूबर को गोल्ड के दाम 77,839 रुपए प्रति दस ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों यानी धनतेरस तक गोल्ड की कीमत 80 हजार रुपए पर पहुंच सकता है।
दिल्ली में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल -
बता दें कि अखिल भारतीय सर्राफा बाजार के अनुसार त्योहारों में सोने की बढती मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 550 रुपए की तेजी के साथ 79,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। गुरुवार को पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 550 रुपए उछलकर 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस बीच, चांदी 1,000 रुपए उछलकर 94,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बृहस्पतिवार को चांदी 93,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी।
क्या कहते हैं जानकार
सर्राफा बाजार के एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि इस बार त्योहारों के दौरान सोने की बढती डिमांड ने दामों में तेजी ला दी हैं। खरीदारी में तेजी के साथ घरेलू बाजार में कीमती धातुओं की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। बता दें कि काफी समय से पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव और आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के कारण अनिश्चितता के बीच निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ ही सप्ताह पहले सुरक्षित निवेश की मांग के कारण बाजार और घरेलू मोर्चे पर सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। साथ ही यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से भी इसमें मदद मिली।