My job alarm

Gold Price : कितने बढ़ने वाले हैं सोने के रेट, एक्सपर्ट ने बताया 3 महीनें में कहां पहुंच जाएंगे गोल्ड प्राइस

Gold price Hike : सोने के रेट में अब लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। आगामी सीजन में इनके रेट पर क्या असर पडने वाला है इसे लेकर अभी से ही एक्सपर्ट ने हाल बता दिए है तो अगर आप भी आने वाले समय में सोने की खरीदारी करने का सोच रहे है तो पहले यहां जान लें कि क्या है एक्सपर्टस की राय...
 
 | 
Gold Price : कितने बढ़ने वाले हैं सोने के रेट, एक्सपर्ट ने बताया 3 महीनें में कहां पहुंच जाएंगे गोल्ड प्राइस

My Job alarm -  सोना एक ऐसी धातू है जो कि निवेश के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। भारत में महिलाओं को जहां सोने के गहने (gold jewelery) पहनने का शौंक है वहीं लोग इसे निवेश के लिए भी काफी इस्तेमाल करते है। तो अगर आप निवेशक है या फिर आपको गहने खरीदने है तो बिना देर किए आइए जान लें कि एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले समय में सोने के रेट (gold rate) कहां पहुंचने वाले है। क्या इनके रेट में नर्मी देखने को मिलेगी या फिर त्योहारी सीजन के चलते इनके रेट कुछ नया रिकॉर्ड बनाने वाले (gold price rise) है। 


ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप सोने में निवेश (invest in gold) करने या फिर गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बिना देर किए यह काम अभी कर लें। बाजार के जानकारों के अनुसार सोने की कीमत साल के आखिरी 3 महीने में आसमान छूने वाली है। मुमकिन है कि मार्केट की महंगाई एक नया रिकॉर्ड बनाए। आगामी त्यौहारी सीजन के साथ साथ इस महंगाई के कई कारक हैं।


इस साल के बजट के ऐलान के बाद के सोने के रेट (sone ka rate) से तो आप सब वाकिफ ही है। साल 2024 के शुरूआत में पारित बजट में सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया था जिससे सोने के दाम (sone ka daam) में काफी गिरावट देखने को मिली थी। उस समय के सोने के रेट की अगर बात की जाए तो तब सोना 70,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से नीचे आ गया था। लेकिन हाल के दिनों में ये जानकारी सामने आ रही है कि भारत ने अपने गोल्ड रिजर्व  (gold reserve in India) में फिर से बढ़ोतरी का ऐलान किया है जिसके साथ ही सोने के दामों में तेजी देखने को मिल रही है।


त्यौहारी सीजन करेगा सोने के दाम को प्रभावित


सितंबर महीने के काफी दिन बीत चूके है। इस महीने की शुरूआत के साथ ही देश में गणेश चतुर्थी और बाकी फेस्टिवल का सीजन शुरू हो गया है और इसी के साथ ही शादी का सीजन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में देशभर आभूषणों की मांग (Demand for jewelery across the country) बढ़ेगी और इसका नतीजा ये होगा कि सोने के दाम में तेजी आएगी। देश में धनतेरस पर सोने की मांग पूरे साल भर के मुकाबले बहुत अधिक बढ़ जाती है। मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो इस साल धनतेरस पर सोने की कीमत (sone ki kimat) नया रिकॉर्ड बना सकती है।


फेड रिजर्व बैंक अपने इंटरेस्ट रेट में का सकता है कटौती


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका में बढ़ रही मंदी के मद्देनजर फेड रिजर्व बैंक अपने इंटरेस्ट रेट में कटौती (Federal Reserve Bank cuts its interest rates) कर सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका में मंदी का कारण वहां आयोजित होने वाला राष्ट्रपति चुनाव है। ऐसे वक्त में अमेरिकी सरकार पर अपने ब्याज दरों को कम करने का दबाव बना हुआ है। अब इससे होगा क्या कि ब्याज दरों में कटौती का फैसला आने पर सोने के दाम में तेजी (rise in gold prices) देखने को मिलेगी।


इस वजह से भी आएगी सोने के भाव में तेजी


अगर आपने कभी गौर किया हो तो देश-दुनिया में जब भी कोई मुसीबत या युद्ध चलते है तो सोने के दामों (gold price hike) में चमक और बढ़ जाती है। इस वक्त इसराइल-हमास और रूस-यूक्रेन सहित दुनिया के कई हिस्सों में युद्ध जारी  है। आने वाले समय में अगर स्थिती और बिगड़ती है तो सोने के दाम में उछाल (rise in gold prices) देखने को मिलेगी।


अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्यो होता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  मुश्किल वक्त में सोना इंश्योरेंस (godl insurance) की तरह काम करता है। जियोपॉलिटिकल तनाव के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन बहुत हद तक प्रभावित होता है। इसका असर वित्तिय बाजार (financial markets) पर भी देखने को मिलता है।

ऐसे में अपना जोखिम कम करने के लिए निवेशक सोने में अपना निवेश बढ़ा देते हैं। इंवेस्टर सॉवरेन बैक्ड गोल्ड सिक्योरिटीज (Sovereign Backed Gold Securities) के बजाय फिजिकल गोल्ड (physical gold) को ज्यादा अहमियत देते हैं जिसके वजह से सोने की दामों में उछाल आती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now