My job alarm

Gold Price Hike : सोने में तेजी का क्या है कारण, एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएंगे भाव

Gold Price Hike : सोने की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी कम होने का असर बाजारों में साफ दिख रहा है। गोल्ड मार्केट के फुटफॉल में अचानक करीब 39 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी जा रही है। फेस्टिव सीजन शुरू होते ही सोने की डिमांड में उछाल आया है। इस वजह से सोना (gold price hike) एक बार फिर से शिखर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब सवाल उठता है कि अगले कुछ दिनों में सोने के भाव (sone ka bhav ) कहां तक पहुंच सकते हैं। आईये एक्सपर्ट से जानते हैं इसी सवाल का जवाब... 

 | 
Gold Price Hike : सोने में तेजी का क्या है कारण, एक्सपर्ट ने बताया कहां तक जाएंगे भाव

My Job alarm (Gold Price Hike) - एक बार फिर सोने के भाव में तेजी लौटी है(  इस महीने गोल्ड रिकॉर्ड स्तरों पर कारोबार कर रहा है. IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 71,763 रुपये पर पहुंच गया है।  वहीं, गुड रिटर्न्स पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, कुछ शहरों में सोने की कीमतें (sona rate today) 73,000 के पार चली गई है।

 

सोने में क्यों लौटी तेजी

सोने के प्राइस (gold rate hike) में तेजी की 2 बड़ी वजह सामने आ रही हैं. इनमें पहला ब्याज दरों में कटौती को लेकर यूएस फेड की कमेंट्री और दूसरा मीडिल ईस्ट में घटाता तनाव है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि अमेरिका में महंगाई कंट्रोल में है और अब सितंबर से इंटरेस्ट रेट में कटौती का सिलसिला शुरू होगा।  यूएस फेड की इस कमेंट्री से डॉलर और यूएस बॉन्ड यील्ड में नरमी आई, जिसकी वजह से सोने के भाव में तेजी लौटी.

कहां तक जा सकता है भाव 

देश में त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के मौसम नजदीक आने से गोल्ड की डिमांड (gold demand hike) बढ़ेगी और सोने का भाव नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा. अगमोंट गोल्ड फोर ऑल में रिसर्च हेड, रेनिशा चैनानी ने इस बात पर जोर दिया कि सोने के भाव को ₹72,500 अगले रेजिस्टेंस का सामना करने से पहले ₹72,270 के रिकॉर्ड स्तर को तोड़ने की जरूरत है। 

इसके बाद सोने में ₹75,000 का भाव देखने को मिल सकता है. वहीं, एंजेल वन के डीवीपी- रिसर्च प्रथमेश माल्या ने कहा कि सोना 2020 के बाद से अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार है. अमेरिका में होने वाली ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से इसकी संभावना और बढ़ गई है.

 

आपके शहर में सोने का भाव (aaj ka sone ka rate)

दिल्ली में सोने के भाव - 73400

अयोध्या में सोने के भाव - 73400

लखनऊ में सोने का भाव - 73400

कोलकाता में सोने का भाव - 73250

मुंबई में सोने के भाव - 73250

पटना - 73300

कैरेट के अनुसार सोना 

24 कैरेट सोना= 100% सोना

22 कैरेट सोना= 91.7% सोना

18 कैरेट सोना= 75.0% सोना

14 कैरेट सोना= 58.3% सोना

12 कैरेट सोना= 50.0% सोना

10 कैरेट सोना= 41.7% सोना

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now