Gold Price Hike : सोना 1100 और चांदी 1700 रुपये चढ़ी, फटाफट चेक कर लें सोना चांदी के नए रेट
Gold Price Hike : साेना खरीदारों के लिए जरूरी खबर. बता दें कि दिल्ली में बीते दो दिनाें में सोने के दाम में 1100 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में 1700 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है. ऐसे में आइए नीचे खबर में ये जान लेते है कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड और सिल्वर की कीमतें कितनी हो गई हैं...
My job alarm - अगर आप भी साेना खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें. सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी इजाफा देखने को मिला है. बता दें कि इन दो दिनों में सोने के दाम में 1100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. एक दिन पहले गोल्ड की कीमत में 600 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में 1700 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है.
दिल्ली में बढ़े सोने के भाव-
राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 500 रुपए बढ़कर 74,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से सोने की कीमतों (Gold Price) को बल मिला. इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 500 रुपए की तेजी के साथ 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम से 74,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 500 रुपए बढ़कर 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
दो दिनों में कितनी आई तेजी-
मंगलवार और बुधावार की तेजी को अगर जोड़ लिया जाए तो सोने के दाम में दो दिनों में 1100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है. मंगलवार को गोल्ड की कीमत में 600 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 1700 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. मंगलवार को चांदी के दाम में 700 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.
विदेशी बाजारों में कितनी है कीमत-
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में गोल्ड फ्यूचर की कीमत में बुधवार शाम 9 डॉलर प्रति ओंस से ज्यादा की गिरावट के साथ 2,534 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. गोल्ड स्पॉट के दाम 11 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,505.53 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर फ्यूचर की कीमतें 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतररी के साथ 28.82 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सिल्वर स्पॉट के दाम 0.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 28.50 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है.
क्या कहते हैं जानकार-
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट के कारण बुधवार को सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में तेजी आई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, शेयर बाजार में बिकवाली और जोखिम से बचने की भावना ने सोने जैसी सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर प्रवाह को बढ़ावा दिया, जिससे भी सोने की कीमतों (Sone ke daam) को समर्थन मिला. जानकारों की मानें तो फेड रेट के बाद गोल्ड की कीमतों में और बदलाव देखने को मिलेगा. अगर फेड 0.25 फीसदी से ज्यादा का इजाफा करता है तो गोल्ड की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है.