My job alarm

Gold Price : सोने-चांदी की कीमत में आई बंपर गिरावट, जानिये आपके शहर में ताजा रेट

gold silver price today : सोने और चांदी की कीमतों में साल 2024 बीतने के दौरान गिरावट दर्ज की जा रही है। यह सोने-चांदी खरीदने का शानदार मौका हो सकता है क्योंकि संभावना जताई जा रही है कि नए साल में सोना-चांदी (Gold-Silver Price Today) के रेट हाई हो सकते हैं। सोमवार को सुबह के कारोबारी सत्र में सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आपके शहर में सोना चांदी का क्या रेट हैं।

 | 
Gold Price : सोने-चांदी की कीमत में आई बंपर गिरावट, जानिये आपके शहर में ताजा रेट

My job alarm - (Gold Silver latest Price): सोने-चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए गुड न्यूज है। पिछले कई दिनों से बढ़ रहे रेटों की वजह से सोना खरीदना मुश्किल हो रहा था लेकिन अब भाव गिरने से लोगों को राहत मिली है। न सिर्फ सोने के रेटों में बल्कि चांदी की कीमतों में भी बपंर गिरावट देखने को मिली है। इस समय पर सोना और चांदी (sona chandi ka bhav) में निवेश आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। खबर में जानिये आपके शहर में गोल्ड का रेट।


आज इस भाव बिक रही है चांदी-


अगर चांदी के रेट के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत (chandi ka bhav) में आज बदलाव देखने को मिला है। आज एक किलो चांदी की कीमत 85,110 रुपये है।  पिछले कुछ समय से ये दाम 87010 रुपये थे। जिसके हिसाब से चांदी की कीमत (Silver rate today) में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारी के लिए बता दें कि इस चांदी की कीमतों में मैकिंग चार्ज और जीएटी समेत अन्य चार्ज शामिल नहीं हैं। 

इन शहरों में इस भाव मिल रहा है सोना-

शहर का नाम             22 कैरेट सोना का रेट    24 कैरेट सोना का रेट    18 कैरेट सोना का रेट
चेन्नई में सोना का रेट    71405 रुपये        77897 रुपये        58960 रुपये
मुंबई में सोना का रेट    71410 रुपये        77895 रुपये        58425 रुपये
दिल्ली में सोना का रेट    71554 रुपये        77947 रुपये        58547 रुपये
कोलकाता में सोना का रेट    71407 रुपये        77898 रुपये        58425 रुपये
अहमदाबाद में सोना का रेट    71459 रुपये        77945 रुपये        58464 रुपये
जयपुर में सोना का रेट    71556 रुपये        77945 रुपये        58544 रुपये
पटना में सोना का रेट    71457 रुपये        77945 रुपये        58465 रुपये
लखनऊ में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये
गाजियाबाद में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये
नोएडा में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये
अयोध्या में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये
गुरुग्राम में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये
चंडीगढ़ में सोना का रेट    71560 रुपये        77945 रुपये        58542 रुपये

नोट : भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से हैं।

इस तरह करें सोने के हॉलमार्क की पहचान-

जानकारी के लिए बता दें कि सभी कैरेट के सोने का हॉलमार्क भी अलग-अलग ही होता है। अगर आप 24 कैरेट (24 Carat gold Price) गोल्ड खरीदते हैं तो उसपर आपको 999 लिखा मिलेगा, वहीं 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट (22 Carat gold price) पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा दिख जाता है। इस तरह से आप सोने की शुद्धता के बारे में पता लगा सकते हैं। 

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान-

आप जब भी जेवर को बनवाने के लिए जाते हैं तो आपको 22 कैरेट गोल्ड के ही गहने तैयार करके दिये जाते हैं। 22 कैरेट सोना का मतलब है कि ये सोना (sona chandi ka taja bhav) 91.6 फीसदी शुद्ध है। लेकिन  इसमें मिलावट है तो आपको पहचानना जरूरी है। मिलावट के कारण इसकी प्योरिटी 89 या 90 फीसदी की रह जाती है। ऐसे में जब भी आप सोने को खरीदें तो उसके हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें। 
अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो इसका मतलब है कि ये गोल्ड (how to check purity of gold) 37.5 प्रतिशत शुद्ध है। वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 प्रतिशत तक प्योर रहता है। 750 हॉलमार्क होने पर ये सोना 75.0 फीसदी शुद्ध होता है। वहीं अगर गोल्ड पर 916 लिखा हो तो इसका मतलब है कि सोना 91.6 फीसदी प्योर है और यह 22 कैरेट सोना है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी शुद्ध होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी शुद्धता वाला होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now