sone ka bhav : आज फिर गिरे सोने के भाव, कहां पहुंच गई चांदी, फटाफट चेक करें गोल्ड सिल्वर के रेट
Gold Price Today : पिछले कुछ दिनों से देशभर में सोने के रेट में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। अगर आज के सोने के रेट के बारे में बात करें तो आज सोना बाकी दिनों के मुकाबले सस्ता हुआ है। ऐसे में अगर आप गोल्ड (gold silver price today) ज्वैलरी को बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए काफी सुनहरा मौका हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं कि देश भर में सोने और चांदी का क्या रेट चल रहा है।

My job alarm - (aaj ka sona bhav): शादी के इस सीजन में लगातार बढ़ रही गोल्ड की मांग की वजह से सोने के रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे थे। जिसकी वजह से लागतार बढ़ रहे सोने के रेटों ने आम लोगों को परेशान कर दिया था। लोग बेसब्री से सोने के रेटों (gold rate) में गिरावट आने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आपको बता दें कि आज सोने के दामों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी के दामों (Silver Price today) में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला।
सोने के रेटों में 250 रुपये की गिरावट-
आज यानी 7 दिसंबर 2024 को एक बार फिर से सोने के रेटों (gold rate today 07 december 2024) में गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से ये आपको लिए सोने को खरीदने का सुनहरा मौका है। अगर सोने के रेटों की कल के रेट से तुलना करें तो शुक्रवार के मुताबिक आज सोने के भाव 250 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हुए हैं। अगर 22 कैरेट के 1 तोले सोने के रेटों के बारे में बात करें तो फिलहाल 22 कैरेट (22 Carat gold rate) सोने का भाव करीब 71,210 रुपये प्रति तोला है। वहीं 24 कैरेट सोना लगभग 77,605 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है। सोने के रेट राज्य पर लग रहे टैक्स के हिसाब के अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में आपने राज्य के ताजा सोने के रेट (gold pric) के बारे में पता करने के लिए आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं।
आज इस भाव बिक रही है चांदी-
अगर चांदी के ताजा भाव की बात करें तो फिलहाल चांदी के रेटों (Today silver price) में किसी भी तरह के कोई बदलाव नहीं आए हैं। फिलहाल चांदी का भाव 92,000 रुपये प्रति किलो. है। माना जा रहा है कि सोने का भाव एक एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से अगर आप सोने में निवेश (investment in gold) करते हैं तो इससे आपको काफी मोटा रिटर्न मिल सकता है। साल 2025 (2025 me gold ka price) में 10 ग्राम गोल्ड रेट 90,000 रुपये तक जा सकता है। जिसके पीछे की वजह डॉलर की मजबूती और बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी मानी जा रही है। इसकी वजह से सोने के रेटों पर भी प्रभाव पड़ सकता है।