Gold Price : बढ़ते बढ़ते कहां तक पहुंचे 10 ग्राम यानी (1 तोले) सोने का भाव
Gold-Silver latest Price : सोने-चांदी की कीमतें हर रोज अपडेट होती हैं I वैसे तो पूरे साल सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रहता है, ठीक इसी तरह इस समय में भी सोने और चांदी की कीमत में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिन से सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में स्थिरता बनी हुई थी। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव आया है।
My job alarm - (gold price today): दिसंबर की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमतों मे बदलाव का दौर जारी है। पिछले सप्ताह सोने-चांदी में भारी उछाल रहा है, जिसके बाद इन धातुओं की कीमतों में तगड़ी गिरावट आई। इन दिनों बाजार की रौनक भी खूब बढ़ने लगी है। लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद है। दरअसल, आज 17 दिसंबर मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों(Sona-Chandi Ke Taja Bhav) में स्थिरता बनी हुई है। आइए जानते हैं आज का ताजा रेट।
चांदी की कीमतों में आई कमी
पिछले सप्ताह इनकी कीमतों में (gold rate today 17 december 2024) खूब उतार-चढ़ाव देखा गया था, जिसके बाद आज सोना व चांदी की कीमत गिरने के बाद लगातार दूसरे दिन स्थिर देखी जा रही है। सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमत की तो आज 17 दिसंबर मंगलवार को प्रति किलो चांदी के भाव में ठहराव आया है। कल की तरह ही आज भी चांदी प्रति किलो 1,00,000 रुपए के (Silver ke latest prices) भाव से बेची जाएगी।
76 हजार रुपये के पार पहुंचा सोना
वहीं सोने की डिमांड तो इन दिनों खूब देखी जा रही है। ऐसे में आज आपके पास सुनहरा मौका हो सकता है। आज 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में स्थिरता रही है। आज 17 दिसंबर मंगलवार को 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold prices) 73,200 रुपए तय की गई है, जबकि इसके पहले कल शाम को भी इसके यही भाव थे। यानी कीमतों में कोई हलचल नहीं हुई है। वहीं, बात करें शुद्ध सोने की तो सोने का भाव आज मंगलवार (Global uncertainty in gold and silver prices) को 76,860 रुपए प्रति 10 ग्राम है। जबकि कल शाम को भी इसके यही भाव थे।
खरीदने जा रहे हैं गोल्ड तो ध्यान रखें ये जरूरी बातें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप जब भी सोने के गहने खरीद रहे हैं तो हमेशा क्वालिटी का ध्यान रखें। हमेशा हॉलमार्क (Gold Hallmark hai Jruri) देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि इससे सोने की शुद्धता की जांच हो जाती है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। इसके साथ ही यह भी जान लें कि सभी कैरेट के हॉल मार्क (how to check gold purity) अंक अलग-अलग होते हैं, जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए और इनको देखकर ही आपको गहना खरीदना चाहिए।