My job alarm

Today Gold Price - 2250 रुपये सस्ता हुआ सोना, 2700 रुपये टूटी चांदी, चेक करें आज के ताजा भाव

Today Gold Price - इस समय सोना खरीदने वालों के लिए एक शानदार मौका है। दरअसल आपको बता दें कि पिछले दो दिनों में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगभग 2250 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। साथ ही चांदी भी 2700 रुपये टूटी है। ऐसे में आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है साेना-चांदी के ताजा रेट क्या चल रहे है-

 | 
Today Gold Price - 2250 रुपये सस्ता हुआ सोना, 2700 रुपये टूटी चांदी, चेक करें आज के ताजा भाव

My job alarm - (Gold Price) इस समय सोना खरीदने वालों के लिए एक शानदार अवसर है। पिछले दो दिनों में सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में लगभग 2250 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन (एआईबीए) के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (sone ki kimat) 1,250 रुपये की कमी के साथ 78,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले, सोने की कीमत (sone ki kimat) 1,000 रुपये गिरकर 80,000 रुपये के स्तर से नीचे आ गई थी। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत भी गिरकर 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। ऐसे में निवेशकों के लिए सोना और चांदी खरीदने का यह एक सही समय है। (Gold latest price)

वायदा बाजार में सोना गिरा-

वैश्विक आर्थिक संकेतों में कमजोरी के चलते वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर दिसंबर महीने की डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 119 रुपये गिरकर 75,192 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो 0.16% की कमी दर्शाता है। इसमें 4,669 लॉट का कारोबार हुआ। साथ ही, न्यूयॉर्क में भी सोने की कीमत (sone ke taaza bhaav) 0.07% गिरकर 2,623.14 डॉलर प्रति औंस रही। 

वायदा कारोबार में चांदी तेज-

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (chandi ki kimat) मजबूत हाजिर मांग के चलते 125 रुपये बढ़कर 87,824 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एमसीएक्स में दिसंबर डिलीवरी के अनुबंध में 0.14% की तेजी आई, जिसमें 14,992 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में भी चांदी की कीमत में 0.16% की तेजी देखी गई, जो 30.24 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई। चांदी के बढ़ते दामों (chandi ke daam) से कारोबारियों में उत्साह है और वे अपने सौदों का आकार बढ़ा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now