My job alarm

Gold-Silver Price : 80 हजार रुपये तोले के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानिये 18 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

Gold-Silver Rate : पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के भाव में कभी गिरावट तो कभी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इनकी कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अभी भी जारी है। ऐसे में नए साल की शुरुआत होने वाली है। अगर आप भी नए साल से पहले सोने-चांदी (Sona Chandi ke Taja Bhav) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। आज 24 दिसंबर को आपके पास सोना-चांदी खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि आज इनकी कीमतों में बदलाव देखा गया है।

 | 
Gold-Silver Price : 80 हजार रुपये तोले के करीब पहुंचे सोने के दाम, जानिये 18 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव 

My job alarm - (Gold Silver latest Price): वैसे तो सोना-चांदी की डिमांड शादी के सीजन में और भी बढ़ जाती है, लेकिन अब खरमास चल रहा है। इस दौरान लोग गहनों की खरीददारी कम करते हैं। इसी कारण इन दिनों सोना-चांदी (Gold Rates) की डिमांड में कमी देखी जा रही है। पिछले कई दिनों से बढ़ रहे रेटों की वजह से सोना खरीदना मुश्किल हो रहा था लेकिन अब भाव में स्थिरता बने रहने से सोना खरीददारों को राहत मिली है।  आज 24 दिसंबर को देशभर में सोने-चांदी की कीमतों (Gold ke latest Rates) में स्थिरता बनी हुई है। आइए जानते हैं अन्य राज्यों में सोने-चांदी के रेट क्या हैं।

प्रति किलो चांदी के भाव -


सोना व चांदी के भाव (sona chandi ka bhav) में आज लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनी हुई है। आज 24 दिसंबर को प्रति किलो चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं आया है। आज 24 दिसंबर को चांदी प्रति किलो 99010 रुपए पर ट्रेड कर रही है। जबकि इससे पहले कल शाम 23 दिसंबर को भी चांदी 99010 रुपए की दर पर ही बेची जा रही थी। 

सोना के लेटेस्ट रेट-


चांदी के अलावा बात करें सोने की कीमतों (sona chandi ka taja bhav) की तो आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में स्थिरता देखी गई है।आज दिल्ली के सर्राफा बाजार में  22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 71540 रुपए प्रति 10 ग्राम तय की गई है। जबकि इससे पहले कल शाम को भी इसकी कीमत 71540 रुपए पर ही थी। वहीं शुद्ध सोने की कीमतों (Gold ke latest prices) में भी कोई हलचल नहीं हुई है। 


आज 24 दिसंबर को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 77930 रुपए है। जबकि इससे पहले कल सोमवार को भी शुद्ध सोना इसी भाव से बेचा जा रहा था। वहीं 18 कैरेट गोल्ड 58885 रुपये प्रति तोला के भाव से बिक रहा है। हालांकि अन्य शहरों में रेट में राज्य अनुसार जीएसटी आदि के कारण कुछ भिन्नता भी है।


शहर का नाम       22 कैरेट सोना का भाव    24 कैरेट कैरेट सोना का भाव    18 कैरेट 
चेन्नई में सोना का भाव     71398 रुपये     77880 रुपये     58885 रुपये
मुंबई में सोना का भाव     71397 रुपये    77880 रुपये     58410 रुपये
दिल्ली में सोना का भाव    71540 रुपये    77930 रुपये    58535 रुपये 
कोलकाता में सोना का भाव    71398 रुपये     77880 रुपये     58410 रुपये
अहमदाबाद में सोना का भाव  71440    रुपये      77930 रुपये     58450 रुपये
जयपुर में सोना का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58535 रुपये
पटना में सोना का भाव    71440 रुपये     77935 रुपये     58450 रुपये
लखनऊ में सोना का भाव    71540 रुपये     77930 रुपये     58535 रुपये
गाजियाबाद में सोना का भाव    71545 रुपये     77930 रुपये     58535 रुपये
नोएडा में सोना का भाव     71545 रुपये    77930 रुपये     58535 रुपये 
अयोध्या में सोना का भाव    71540 रुपये    77935 रुपये     58535 रुपये
गुरुग्राम में सोना का भाव     71545 रुपये    77930 रुपये    58535 रुपये 
चंडीगढ़ में सोना का भाव     71545 रुपये     77930 रुपये     58530 रुपये

नोट : सोने के भाव रुपये प्रति ग्राम में हैं।

सोना खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान-


जब भी आप सोना खरीदें तो हमेशा सोना खरीदते समय क्वालिटी का ध्यान जरूर रखें। हमेशा हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदना चाहिए। हॉलमार्क ही सोने की सरकारी गारंटी है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क (Gold Hallmark) अंक अलग-अलग होते हैं। आपको इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिसे समझकर और देखकर ही सोना खरीदना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now