Gold Latest Rate : एक बार फिर 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, जानिये गोल्ड सिल्वर का ताजा भाव
My job alarm - (sone ka bhav) इन दिनों सोना खरीदने वालो को जाहिर सी बात है कि सोना महंगा ही पड़ने वाला है क्योंकि पिछले हफ्ते के मुकाबले अब सोने के रेट में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। लोग सोने की खरीदारी पर इसलिए जोर दे रहे थे क्योंकि पहले सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन अब एक बार फिर से सोना बढ़त की रेस (sone ka rate) में पहुंच गया है। अब इस हफ्ते सोने की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। सोना एक बार फिर से 80 हजार को पार करने के मूड में लग रहा है। ऐसे में जो सोने में निवेश (invest in gold) करते है वो भी हैरान है कि आखिर इसके रेट में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो रही है। इसमें आई इस अचानक तेजी का आखिर कारण क्या है।
वैसे आप ये तो जानते ही है कि इस समय हमारे देश में वेडिंग सीजन पुरे जोरों- शारों पर है। ऐसे में सोने (Gold rate) की मांग ओर भी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सोना शुभ माना जाता है। जब भी सोने की मांग में तेजी आती है तो इसके भाव (Gold Price today) भी बढ़ जाते हैं। हालांकि, पिछले 2 हफ्तों में सोने की कीमतों में काफी उलटफेर हुआ है। जी हां, बीते सप्ताह में सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। लेकिन, इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों में शानदार तेजी (Gold price Hike) आई।
सोने के रेट में बढ़ौतरी का मुख्य कारण
सोने के गहने खरीदने वालों के अलावा निवेशक भी है जिनका कि निवेश के लिए ओनली विकलप सोना है क्योंकि उन्हे ये बात अच्छे से पता है कि सोने के रेट बढ़ चाहे जाएं लेकिन इनके कम होने का न के बराबर चांस है। शेयर बाजार (share markeyt graph) में गिरावट और भू-राजनीतिक चिंता के समय निवेशकों सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। दरअसल, इन स्थितियों में सोना काफी सिक्योर ऑप्शन माना जाता है। संकट के माहौल में देश-विदेश के निवेशक सोने में निवेश (gold investment) करते हैं। निवेश बढ़ जाने के बाद सोने और चांदी की कीमत में इजाफा होता है। सोने की कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण है।
राष्ट्रपति चुनाव में डोनल्ड ट्रंप की जीत
इसके बारे में तो आपने पहले ही सुन या पढ़ लिया होगा कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential elections in America) में डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) को जीत मिली। इस जीत के बाद भारतीय और वैश्विक बाजार में माना जा रहा था कि ट्रंप युद्ध को खत्म करने के लिए कुछ कदम उठाएंगे। परिणाम ये हुआ कि ऐसे में उन्होंने सोने-चांदी में निवेश करना रोक दिया, जिसके कारण इनकी कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ अमेरिका ने यूक्रेन को इजाजत दे दिया कि वह अमेरिकी मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के लिए कर सकते हैं। इस इजाजत के बाद परिस्थिति पूरी तरह से बदल गई, जिसके कारण सोने की कीमतों में शानदार तेजी (rise in gold prices) आई। मुख्य कारणों में ये भी शामिल है।
क्या गिर सकते है सोने के रेट?
अभी फिलहाल भविष्य में सोने के रेट को लेकर काफी अनुमान लगाए जा रहे है माना जा रहा है कि नए साल के बाद सोने की कीमतों में गिरावट (decline in gold price) आ सकती है। 20 जनवरी को अमेरिका में ट्रंप बाइडन की जगह राष्ट्रपति बन जाएंगे। ट्रंप के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उम्मीद है कि वह युद्ध रोकने के लिए कोई फैसला ले सकते हैं।
चेक करें सोने के ताजा दाम
जैसा कि हमने बताया कि अब सोने के रेट(sone ka rate) में बढ़ोतरी का दोर जारी है। सोने की कीमतों में एकदम तेजी आ गई। आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 7900.3 रुपये प्रति ग्राम। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का रेट 7243.3 रुपये प्रति ग्राम (22 carat sone ka bhav) हो गया।