Gold : सोना गुम होने या चोरी होने पर भी पूरे पैसे मिल जाएंगे वापस, बस करना होगा ये काम
Gold Buying Tips : वैसे तो निवेश के लिए बहुत से विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अधिकतर लोग सोने में निवेश करना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा हैं कि अगर आपका खरीदा हुआ सोना चोरी हो जाएं तो क्या... ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी बात बताने वाले हैं जिसका अगर आप ध्यान रखते हैं तो सोना चोरी होने के बावजूद भी आपको अपना चोरी हुआ सोने का पैसा वापस मिल जाएगा। जानिए कैसे...
My job alarm- (Gold Buying Tips) सोने में निवेश आज से नही बल्कि पहले किया जा रहा है। पुराने समय से ही सोना खरीदना और उसमें निवेश करना एक अच्छा विकल्प माना गया है। भारतीय महिलाओं में सोने के आभूषण (gold jewelery) पसंद किए जाते हैं। समय के साथ सोने की कीमतें (sone ki kimat) बदल गई हैं और इसे घर में सुरक्षित रखना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। यही कारण है कि लोग सोने के आभूषणों में पैसा लगाने से डरते हैं।
और अगर आप सोना खरीदकर उसे बैंक लॉकर (bank locker) में सुरक्षित रखने के बारे में सोचते भी हैं तो यह चिंता बनी रहती है कि आपका सोना वहां सुरक्षित रहेगा या नहीं? अगर आप भी इन सभी कारणों से या उसके चोरी होने या खोने के डर से सोना नहीं खरीदते हैं तो यह आपकी गलती हो सकती है।
आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि सोने की चोरी या नुकसान (what to do if theft or loss of gold) या प्राकृतिक आपदा के कारण सोना खोने की स्थिति में आपको पूरी रकम मिल सकती है। लेकिन आप सोना खरीदते समय एक बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी हैं। वहीं, अगर आपने पहले ही सोना खरीद लिया है और उसे सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी गोल्ड टिप्स (gold tips) काम आ सकते हैं।
इस तरीके से मिल जाएंगे पूरे पैसे वापस
इसके लिए जरूरी है कि सोने की खरीदारी के समय ही आपको उचित कदम उठाना चाहिए। अगर आप सोना खरीदते समय (Gold Buying Tips) मुफ्त बीमा का लाभ लेते हैं तो आपका डर कम हो सकता है। हां, सोना खरीदते समय मुफ्त सोना बीमा मिलता है। ऐसा करवाने से चाहे सोना चोरी हो जाए, आग में जल जाए, पानी में बह जाए या कहीं गिर जाए, आपको बीमा कंपनी द्वारा सोने की पूरी कीमत दी जाती है। ऐसे में आप सोने (Gold news) की पूरी रकम वापस पा सकते हैं, भले ही वह चोरी हो जाए या खो जाए।
पहले जान लें क्या है Gold Insurance?
Gold Insurance यानि कि स्वर्ण बीमा सोने के आभूषणों की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। स्वर्ण बीमा (Gold Insurance) के तहत अगर बैंक या घर में किसी अप्रिय घटना के कारण सोना खराब हो जाता है या सोना चोरी हो जाता है तो बीमा कंपनी वित्तीय नुकसान की भरपाई करती है। यह जरूरी नहीं है कि आभूषणों को सिर्फ गोल्ड इंश्योरेंस (gold insurance scheme) के जरिए ही सुरक्षित रखा जाए, आप चाहें तो होम इंश्योरेंस के तहत भी सोने को कवर कर सकते हैं। इस तरह आभूषणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
इस बात का रखें खास ध्यान
इसके साथ ही आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना होगा कि सोने के गहनों की खरीदारी की रसीद को आप अपने पास सुरक्षित रखें। घर में चोरी होने, बैंक लॉकर (bank locker rules) में रखे आभूषणों के आकस्मिक नुकसान, डकैती, क्षति या प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान की स्थिति में, कुछ बीमा कंपनियां भुगतान का समय आने पर आभूषणों से संबंधित दस्तावेज मांगती हैं। इसके अलावा, कुछ कंपनियां सोने के मूल्य पर कवरेज प्रदान करती हैं। कई बार प्रीमियम तय करने के लिए आभूषणों की खरीद रसीद (Jewelery purchase receipt) की भी आवश्यकता होती है।