My job alarm

अकेले CIBIL Score सही होने से ही नहीं मिलता लोन, ये चीजें भी सुधारना जरूरी

Credit Score Tips :महंगाई के इस दौर में कभी भी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पड़ सकती है और जब भी पैसों की जरूरत होती है और हमारे पास कोई सेविंग नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में अक्सर लोग बैंक से लोन का सहारा ही लेते हैं। ऐसे में पर्सनल लोन (personal loan) लेना सही रहता है। लेकिन जब कभी पर्सनल लोन की बात आती है तो आपको ये जरूर पता होना चाहिए कि लोन सिर्फ अच्छे सिबिल स्कोर (Credit Score good) से ही नहीं मिल जाता। इसके लिए कई ओर चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी होता है।

 | 
अकेले CIBIL Score सही होने से ही नहीं मिलता लोन, ये चीजें भी सुधारना जरूरी

My job alarm - (loan tips): लोन लेने में सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत मायने रखता है लेकिन केवल सिबिल स्कोर (cibil score) हर लोन लेने के लिए काफी नहीं है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस बारे में पता होना चाहिए कि सिर्फ अच्छे सिबिल स्कोर के बल पर ही आपको ये लोन नहीं मिल सकता। बल्कि बैंक 3 तरह के रेश्यो (sasta loan kaise milega) भी चेक करता है। इसलिए पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से कि आपको सिबिल स्कोर के साथ और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

Debt-to-Income (DTI) Ratio

 

बैंक की ओर से चैक किया जाने वाला पहला रेश्यो है डेट-टू-इनकम रेश्यो। लोन देने से पहले कोई भी बैंक इस रेश्यो को जरूर (Debt-to-Income Ratio) चेक करता है। इस रेश्यो को आपकी मंथली डेट पेमेंट और आपकी ग्रॉस सैलरी की तुलना कर के कैल्कुलेट किया जाता है। अगर आपको DTI रेश्यो कम होता है तो आपके लोन मिलने के चांसेस बढ़ जाते हैं, क्योंकि इस रेश्यो के जरिए बैंक पता लगाता है कि आपके ऊपर पहले से कितने लोन हैं और आपकी कितनी बचत होती है।इसलिए लोन लेने के लिए ये रेश्यो कम होना बेहद जरूरी है।

 EMI/NMI Ratio

बैंक की ओर से चेक किया जाने वाले यह दूसरा रेश्यो है। EMI/NMI रेश्यो के जरिए बैंक ये केलकुलेट करता है कि आपकी जो नेट मंथली इनकम(EMI/NMI Ratio) है उसका कितना हिस्सा मौजूदा EMI में यूज होगा और बाकी प्रस्तावित लोन की ईएमआई पर खर्च होगा। बैंकों के नियमों के तहत अगर आपकी EMI/NMI 50-55 प्रतिशत तक है, तब तो ठीक है, लेकिन अगर आप EMI रेश्यो इससे अधिक है तो बैंक आपको लोन देने से कतराने लगते हैं लेकिन अगर इसके बाद भी बैंक आपको लोन देते हैं तो वह आपको अधिक ब्याज दरों पर लोन देंगे।


Loan-to-Value Ratio (LTV)


बैंकों की ओर से चेक किया जाने वाला यह LTV रेश्यो हाउसिंग लोन के मामले में किया जाता है। ये रेश्यो रिस्क को समझने में मददगार है। आपको बता दें कि LTV रेश्यो दिखाता (Loan-to-Value Ratio) है कि आपके लोन की असेट या कोलेट्रल की तुलना में कितनी वैल्यू है। इस रेश्यो के जरिए लोन को सिक्योर करने में मदद मिलती है। इसका यूज कर्ज देने वाला बैंक जरूरी नियम और शर्तें बनाने में करता है। 

सिबिल स्कोर भी रखता है मायने

इन तीन रेश्यो के साथ सिबिल स्कोर भी बेहद मायने रखता है। दरअसल, सिबिल स्कोर तीन अंकों की संख्या है या यूं कहें कि एक स्कोर है। सिबिल स्कोर की रेंज 300 से लेकर 900 अंकों (Kitna Cibil Score sahi hota hai) तक होती है। इससे आपके वित्तीय लेन-देनों का पता चलता है। आपके पुराने लोन, क्रेडिट कार्ड के बिल आदि के आधार पर यह संख्या बदलती रहती है। अगर आप अपने सारी ईएमआई (EMI) और कार्ड बिल का समय पर भुगतान करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर होता जाता है। वहीं, अगर आप डिफॉल्ट करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर डाउन (Cibil Score down) चला जाता है। सिबिल स्कोर के कम होने से आपको लोन लेने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

सिबिल बढ़िया होने के फायदे-


वहीं, अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो इससे आपको कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। अचानक लोन की जरूरत पड़ने पर आसानी से लोन मिल जाता है, क्योंकि हर बैंक लोन देने से पहले व्यक्ति के सिबिल स्कोर को चेक करता है। इतना ही नहीं आपको कई बार प्री-अप्रूव्ड लोन ऑफर (Benefits of good CIBIL score) भी मिल सकता है और  इसी के साथ ही आपको इंस्टेंट लोन की सुविधा भी मिल सकती है। 

सिबिल स्कोर खराब होने से क्या होंगी दिक्कतें


अगर आपका सिबिल स्कोर डाउन है तो आपको कई परेशानियां हो सकती हैं। खराब सिबिल स्कोर के चलते बैंक से जुड़े तमाम कामों में आपको दिक्कत का (Cibil Score kam hone ke nuksan) सामना करना पड़ता है। जैसे कि अगर आपका सिबिल खराब है तो आपको लोन मिलने में दिक्कत होगी । आपको ज्यादा ब्याज दर (CIBIL score ko kaise sudhare) चुकानी होगी। ज्यादा ब्याज के साथ ज्यादा प्रीमियम का भुगतान। इनके अलावा आपको होम-कार लोन लेने में दिक्कत भी होगी। यहां तक की लोन अधिक ब्याज दरों पर मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now