My job alarm

Get Out of Debt : लोन लेने के बाद फस गए कर्ज के जाल में तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

How To Get Out of Debt : कई बार मुश्किल परिस्थिति होने की वजह से लोगों को लोन या कर्ज लेने की जरूरत पड़ जाती है। कर्ज को लेने के बाद लोगों के लिए इसे चुका पाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी कर्ज के जाल (How To Get Out of Debt trap) में फस गए है तो कुछ तरीको अपनाकर कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
 | 
Get Out of Debt : लोन लेने के बाद फस गए कर्ज के जाल में तो छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

My job alarm - (money saving tips) कई बार लोगों को लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। जिसकी मदद से वे आसानी से मुश्किल परिस्थितियों से बहार निकल जाते हैं। कई बार ये लोन इतना ज्यादा हो जाता है कि उस लोन को चुका पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी लोन के जाल (karj se chutkara kese paye) में फस गए हैं तो कुछ आसान से तरीकों को अपनाकर आप लोन से बहार निकल सकते हैं। इस तरीकों को अपनी डेली लाइफ में लागू करना काफी आसान है। वहीं इनसे आप काफी आसानी से ही लोन से बहार आ सकते हैं। 


बजट बनाकर करें उसे फॉलो -


अगर आप कर्ज से छुटकारा (debt meaning) पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक मजबूत बजट को तैयार कर लेना चाहिए। इसलिए आपको आपनी मासिक आय और खर्चों को केलकुलेट कर लेना चाहिए  और इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि आप अपने गैर-जरूरी खर्चों पर कटौती करें और बजट बनाकर ही आपको इस बात का पता चलेगा कि आपने कितनी राशि को जमा करके लोन को चुकाना होगा।


सबसे पहले उच्च ब्याज वाले कर्ज को चुकाएं -


अगर आपने पहले कोई कर्ज लिया है तो सबसे पहले आपको उस कर्ज (How To Get Out of Debt) को चुकाना होगा। जिनपर आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। इसकी मदद से आप ब्याज के रूप में लगने वाले अतिरिक्त खर्चों से बच पाएंगे। 


एक ही लोन में कर सकते हैं गठन -


अगर आपके कई लोन एक साथ चल रहे हैं तो ऐसे में आप उन सब लोन को एक ही लोन में कनवर्ट करा सकते हैं। इस प्रोसेस को लोन पुनर्गठन (Loan Restructuring kya hota hai) भी कहा जाता है। इसकी मदद से आप एक ही मासिक भुगतान कर सकते हैं। इसमें आपको ब्याज भी कम देना होगा। इसके अलावा कर्ज चुकाने में आसानी होने वाली है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिनके पास उच्च ब्याज दर वाले कई कर्ज होते हैं।


क्रेडिट कार्ड का यूज करें कम -


अगर आप क्रेडिट कार्ड का अनियंत्रित उपयोग कर रहे हैं तो इसकी वजह से आपको ऊपर कर्ज बढ़ सकता है। अगर आप कर्ज को समय पर चुकाना चाहते हैं, तो आपको क्रेडिट कार्ड (credit card ka use karne ka shi tarika) का यूज कम कर देना चाहिए। आपको सिर्फ उन्हीं चीजों के लिए क्रेडिट कार्ड का यूज करना चाहिए जिसके लिए आपको उसकी वास्तविक जरूरत हो। इसके अलावा आप इस बात को सुनिश्चित करें कि आप समय पर पूरा भुगतान करें, ताकि आपको ज्यादा ब्याज दर न देना पड़े।


Emeregency में रखें फंड तैयार-


कर्ज का भुगतान करते समय आपको आपातकालीन फंड को भी बनाना चाहिए है। अगर आपको इस फंड की अचानक जरूरत पड़ जाती है तो ये आपको कर्ज (karj se bhar kese nikle) से निकलने में आपकी मदद कर सकता है। ताकि आपको फिर से कर्ज लेने की आवश्यकता न पड़े। इसके अलावा यह फंड आपकी वित्तीय स्थिति को स्थिर बनाए रखने में भी मदद कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now