दिल्ली के इस सेक्टर में सिर्फ 11.5 लाख रुपये में मिल जाएगा फ्लैट, DDA लेकर आया स्कीम
DDA Sasta Ghar Housing Scheme : आज के महंगाई के दौर में मकान बनाना या खरीदना बहुत महंगा पड़ता है। खासकर दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तो यह एक सपने जैसा ही है। ऐसे में डीडीए की सस्ता घर हाउसिंग योजना जबरदस्त सफल होती दिख रही है। डीडीए जल्द ही किफायती आवास के लिए योजना के तहत दूसरा चरण लॉन्च करने जा रहा है। इस चरण में दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में 2,500 से अधिक फ्लैट बेचे जाने का प्लान है। आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कीम की पूरी डिटेल।

My job alarm (DDA) दिल्ली जैसे शहरों में अपना आशियाना हर कोई चाहता है। यहां पर डीडीए यानी दिल्ली विकास प्राधिकरण की ओर से इस दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं कि लोगों को किफायती दामों पर फ्लैट उपलब्ध हों। इसी के तहत अब डीडीए अलग-अलग कैटेगरी अनुसार व बजट अनुसार कई इलाकों में फ्लैटों (DDA ke falts ki keemat) की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। यह 14 नवंबर से शुरू होगी, हालांकि पंजीकरण प्रक्रिया जारी हो चुकी है। आप भी कम कीमत में अपने बजट अनुसार दिल्ली में फ्लैट (DDA Flat ki booking kab se hai) खरीद सकते हैं।
दिल्ली के इन इलाकों में ले सकते हैं फ्लैट
सस्ता घर हाउसिंग स्कीम का फेज 2 (Affordable Housing Scheme fase 2) अब 14 नवंबर को फ्लैटों की बुकिंग के साथ ही शुरू हो जाएगा। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) इस स्कीम के तहत नए बनाए गए फ्लैटों की बुकिंग शुरू करने जा रहा है। खरीददार इस योजना के तहत 2,500 से अधिक फ्लैट रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायकपुरम, सिरासपुर, नरेला और दिल्ली के अन्य हिस्सों में ले सकते हैं। इन इलाकों में फ्लैटों की कीमत 11.5 लाख रुपये से शुरू होकर फ्लैटों के साइज (DDA flat rates in delhi) अनुसार इससे ऊपर की रेंज तक है। इन फ्लैटों को ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर डीडीए की ओर से बेचे जाने की योजना है।
फ्लैटों की कैटेगिरी
अलग-अलग कैटेगरी में ये फ्लैट उपलब्ध हैं। रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 12-15.5 लाख रुपये की कीमत (DDA flate prices in delhi) वाले 250 से अधिक एलआईजी फ्लैटों के लिए बुकिंग शुरू होगी। इसके अलावा मंगोलपुरी क्षेत्र में 180 ईडब्ल्यूएस फ्लैट 32-35 लाख रुपये की कीमत में ले सकते हैं। नरेला के सेक्टर A1-A4 (पॉकेट 1A, 1B और 1C) की बात करें तो यहां पर 18-20 लाख रुपये की कीमत (DDA flats ka price) पर 1,800 ईडब्ल्यूएस फ्लैट भी खरीददारों के लिए उपलब्ध हैं। डीडीए के बाकी फ्लैट नरेला, सिरासपुर, लोकनायकपुरम और अन्य क्षेत्रों में मौजूद हैं।
फ्लैटों का काम हो चुका पूरा
डीडीए की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी से पता चला है कि फेज 2 के सभी फ्लैटों का काम पूरा हो चुका है। इन्हें खरीदने के लोग डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। साइट पर ही फ्लैट देखने के अलावा कई जानकारी ली जा सकती हैं। फेज 1 के लिए सस्ता घर और मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम (Affordable Housing and Middle Class Housing Scheme) के तहत जसौला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरासपुर में विभिन्न श्रेणियों में लगभग 1,650 फ्लैट ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर सितंबर के अंत तक बिक चुके हैं। DDA का उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना सस्ता घर खरीदने में सहायता व सहयोग करना है। यहां पर यह भी बता दें कि यह योजना अगस्त में लॉन्च हुए फेज 1 के 9,000 फ्लैटों में से शेष फ्लैटों की चल रही बिक्री के अलावा है।
अब तक बिक चुके इतने फ्लैट
द्वारका हाउसिंग स्कीम के तहत अब तक 1650 से अधिक फ्लैट (DDA ke flat delhi me kaha hain)बिक चुके हैं। इस स्कीम में सेक्टर 14, 16B, और 19B में कई फ्लैटों की बिक्री की जा चुकी है। इनमें पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी, और एमआईजी श्रेणियों के 169 फ्लैटों की ई-नीलामी (DDA ke flat kaise khreeden) की गई थी। इनमें से 130 से अधिक फ्लैटों की बिक्री हो चुकी है। सस्ता घर और मध्यम वर्गीय योजनाओं का भी सकारात्मक असर पड़ा है।
इसके तहत 1,200 से अधिक एलआईजी और 440 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बिक चुके हैं। रोहिणी क्षेत्र में 708 एलआईजी फ्लैट हैं जो सभी के सभी बुक हो चुके हैं। इसके अलावा नरेला में भी 250 फ्लैट (DDA flat booking)बुक हो चुके हैं। इस तरह से 1650 से ज्यादा फ्लैट तो बिक चुके हैं।