My job alarm

Fixed Deposit : पत्नी के नाम FD कराने का बड़ा फायदा, अधिकत्तर लोगों को नहीं है जानकारी

Benefits of FD : आज के समय में देश में निवेश के लिए काफी विकल्प मौजूद है। कुछ लोग सीधे ही अपने सेविंग अकाउंट में पैसे जमा कराते है तो कुछ लोग इन्ही पैसों की एफडी कराना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इसके कई फायदे है और अगर मोटे तौर पर देखा जाए तो आपका पैसा तो सुरक्षित रहता ही है साथ  ही आपको इन पैसों पर अच्छा खासा रिर्टन भी मिलता है। लेकिन क्या आप ये जानते है कि अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर एफडी (FD interest rates and benefits) कराते है तो आपको इससे भी ज्यादा फायदा मिल सकता है। अगर नही तो आइए जान लें कैसे...
 | 
Fixed Deposit:  पत्नी के नाम FD कराने का बड़ा फायदा, अधिकत्तर लोगों को नहीं है जानकारी

My job alarm - (FD on Wife's Name) वर्तमान समय में अधिकतर लोग ज्यादा रिर्टन पाने के लिए SIP जैसी स्कीम्स में निवेश को प्राथमिक्ता देने लगे है। लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जो कि इस मामले में रिस्क नही लेना चाहते है और एफडी को ही एक सुरक्षित निवेश (best investment plan) का जरिया समझते है। इसके चलते वो बैंक में एफडी (Fixed deposit)  में ही अपने पैसों को सुरक्षित रखते है ताकि भविष्य में अगर कोई दिक्कत आए तो उससे आसानी से निपटा जा सके। हालांकि एसआईपी जैसे विकल्प को भी काफी तवज्जो दी जाती है। लेकिन इसमें निवेश वही लोग करते है जो कि रिस्क लेने की हिम्मत रखते हो। वैसे भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानि कि एफडी भारतीयों की पसंदीदा बचत स्कीम्स में से एक है। चाहे कुछ भी हो म्यूचुअल फंड्स (invest in Mutual funds)  और शेयर बाजार (share market)  के बढ़ते क्रेज के बीच भी एफडी का अपना अलग रुतबा बना हुआ है। 


आज भी देश के ज्यादातर आम लोग फिक्स्ड डिपॉजिट को ही सबसे सुरक्षित निवेश (safest investment plan) मानते हैं। ये तो आप सब जानते ही है कि एफडी में आपके निवेश पर आपको गारंटी के साथ फिक्स्ड रिटर्न मिलता है। लेकिन अगर आप शादीशुदा हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए ही है। आज हम आपको पत्नी के नाम पर एफडी (benefits of fd on wife's name) कराने के फायदों के बारे में बताने वाले है। 


पत्नी के नाम पर एफडी कराने से ऐसे होगा ज्यादा लाभ


इसके लिए अपको बैंक के नियमों के बारे में समझना जरूरी है। महिलाओं के लिए टैक्स को लेकर अलग नियम है। आमतौर पर, ज्यादातर महिलाएं या तो लोअर टैक्स ब्रैकेट (tax rules for fd) में आती हैं या वे हाउसवाइफ होती हैं। ये आपको जरूर पता होना चाहिए कि हाउसवाइफ पर किसी तरह के टैक्स की देनदारी नहीं होती है। ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर एफडी कराते हैं तो आप टीडीएस (TDS on FD) के भुगतान से बचेंगे ही, इसके साथ ही आप ज्यादा टैक्स के भुगतान से भी बच सकते हैं।


हो सकती है टीडीएस में बचत


अगर आपने पहले कभी एफडी कराई है या फिर कराने वाले है तो आपको ये तो पता होना चाहए कि एफडी पर जो ब्याज (interest rate on fd) आपको इनकम के तौर पर मिलता है उस पर टीडीएस कटता है। ऐसे में एफडी से होने वाली कमाई, आपकी कुल कमाई के साथ जुड़ जाएगी। लिहाजा, जिसका अर्थ ये हुआ कि आपको ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। अब बहुत कम लोग इस बात पर गौर करते हैं कि अगर वे अपनी पत्नी के नाम से एफडी कराएं (why to Get FD made in wife's name)  तो वे काफी टैक्स बचा सकते हैं।


इतने रुपये से ज्यादा के रिटर्न पर कटता है टीडीएस


ऐसा नही है कि एफडी पर मिलने वाले ब्याज पर आपको कोई कर नही चुकाना पड़ेगा। ये भी एक तरह की इनकम ही होती है। इसके लिए एक निर्धारित रकम है। मान लो अगर एफडी से मिलने वाला ब्याज (Interest from FD)  एक वित्त वर्ष में 40,000 रुपये से ज्यादा है तो आपको 10 प्रतिशत के टीडीएस का भुगतान करना होगा। अगर आपकी पत्नी की इनकम कम है तो वे फॉर्म 15G भरकर टीडीएस के भुगतान से बच सकती हैं। अगर आप अपनी पत्नी के साथ जॉइंट एफडी (joint fd benefits)  कराते हैं और पत्नी को फर्स्ट होल्डर बनाते हैं तो भी आप टीडीएस के भुगतान के साथ-साथ ज्यादा टैक्स के भुगतान से भी बच सकते हैं।


ये है एफडी के सामान्य फायदे


बैंक गारंटी के साथ समय पर देगा FD की तय राशि 


एफडी यानि कि सुरक्षित निवेश, इसे सुरक्षित निवेश ही इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक तो आप इसमें पैसा जमा कर निश्चिंत होकर बैठ जाते है दूसरा इस पर आपको गारंटीड रिर्टन (guranteed return on FD) मिलता है और जो रकम मैच्योरिटी पर दी जानी है वह उस समय दी जाती है। सबसे बड़ा फायदा तो ये है कि बाजार के उतार चढ़ाव पर ब्याज दर पर असर नहीं पड़ेगा। बैंक अगर ब्याज दर बदलता भी है, तब भी मैच्योरिटी की रकम नहीं बदलती। यह निवेश निश्चित कालावधि के लिए (FD tenure rules) होता है। अकसर देखा जाता है कि बैंकों के बचत खाते में रखी रकम से ज्यादा ब्याज एफडी पर मिलता है। 


एफडी पर लोन की सुविधा


बैंक की ओर  से ग्राहकों एफडी पर लोन की सुविधा भी मिलती है। अगर आप नही जानते हे तो आपको बता दें कि एफडी पर मिलने वाला लोने एक प्रकार से ओवरड्राफ्ट सुविधा होती है। अकसर बैंक एफडी पर देने वाले ब्याज से 2 प्रतिशत अधिक ब्याद पर लोन दे दिया करते (loan on fd)  हैं। अगर आप एफडी पर लोन लेने का सोच रहे है तो अपको जानकारी होनी चाहिए कि एफडी की रकम पर ही लोन दी जाने वाली रकम की सीमा तय होती है। खास बात यह है कि लोन की अवधि के दौरान भी जमाकर्ता को एफडी का ब्याज यथावत जोड़ा जाता है।  


मिलेगी टैक्स में छूट


अगर आपको पता नही है तो आपको इन नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आप बैंकों से मिली एफडी की रकम पर टैक्स में छूट भी पा सकते (tax exemption on fd interest)  है अगर इसे कम से  कम 5 साल के लिए रखा जाए। एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। हालांकि मिले ब्याज पर जमाकर्ता को नियमानुसार टैक्स देना होता है।


एफडी के एवज में क्रेडिट कार्ड


अब ये तो सबसे बेहतरीन फायदा है क्योंकि आज के समय में लगभग हर कोई क्रेडिट कार्ड (credit card) रखता है। जिन लोगों को क्रेडिट स्कोर कम होता है उन लोगों को क्रेडिट कार्ड मिलने में काफी दिक्कतें आती हैं। लेकिन ऐसे लोग अपनी एफडी के एवज में क्रेडिट कार्ड (Credit card against FD) ले सकते हैं। कुछ वित्तीय संबंधी कंपनियां इस प्रकार की सुविधी देती हैं। 


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now