My job alarm

Fixed Deposit : थोड़े से टाइम में 1 लाख रुपये कमाकर देगी 2 साल की FD स्कीम , पैसा भी सुरक्षित

Highest Interest Rates on FD : अगर आपको लगता है कि एफडी में इन्वेस्ट करने पर आपको बेहद कम ब्याज मिलता है और आप इसमें ज्यादा लाभ कमाना चाहते है तो ये खबर आपके बेहद काम की है। आज हम आपको ऐसी एफडी के बारे में बताने वाले है जिसमें कि आप बेहद कम समय में ही एफढी के जरिए 1 लाख तक कमा सकते है। सबसे बड़ी बात लोगों को अपने पैसों की सुरक्षा की चिंता रहती है तो आपको बता दें कि इसमें आपका पैसा भी सुरक्षित रहने वाला (best investment plan)  है। आइए नीचे खबर में जान लें इसके बारे में विस्तार से...
 | 
Fixed Deposit : थोड़े से टाइम में 1 लाख रुपये कमाकर देगी 2 साल की FD स्कीम , पैसा भी सुरक्षित

My job alarm - (Fixed Deposit Schemes) आज के समय में एफडी यानि कि फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का सबसे प्रचलित जरिया बना हुआ है। ये निवेश का सबसे सुरक्षित जरिया भी माना जाता है। अधिकतर लोग अपनी आय का हिस्सा बचाकर एक अच्छे अमाउंट को एफडी के जरिए सेव (fd investment tips)  करके रखते है ताकि उनका पेसा तो सेफ रहे ही साथ ही उन्हे उस पर ब्याज के रूप में मुनाफा मिलता रहे। ये तो आप जानते ही है कि अलगग अलग बैंकों के द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरें भी अलग अलग ही होती है। अगर आप एफडी में निवेश कर हाईएस्ट ब्याज दर (highest interest rate on fd) पाना चाहते हैं तो आपको ब्याज दरों की तुलना करनी होगी।


इसमें सबसे बेस्ट है स्मॉल फाइनेंस बैंक (small finance banks fd rates)  जो कि  सर्वाधिक 9 फीसदी तक ब्याज दर ग्राहकों को दे रहे हैं। ऐसे में अगर आप 2 साल के लिए 5 लाख रुपये निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी पर आपको रकम बढ़कर 5,97,416 रुपये मिलेगी यानी सीधा 97,416 रुपये का मुनाफा होगा। आइए नीचे जानते हैं आपके पैसे पर सर्वाधिक मुनाफा कौन सा बैंक दे रहा है। 


1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 


ये बैंक (Suryoday Small Finance Bank fd rates) सामान्य नागरिकों को अलग-अलग टेन्योर पर एफडी में निवेश करने वालों को 4.00 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है। यह बैंक 2 वर्ष से 3 वर्ष से अधिक के टेन्योर पर 8.60% की हाईएस्ट ब्याज दर दे रहा है


2. शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 


ये बैंक (Shivalik Small Finance Bank fd rates)  7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी निवेश पर बैंक अपने ग्राहकों को 3.75 प्रतिशत से 8.10 प्रतिशत के बीच ब्याज दरें दे रहा है। बैंक 2 साल और 3 साल से कम समय वाली एफडी में निवेश पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। 


3. जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 


ये बैंक (Jana Small Finance Bank fd rates) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के लिए एफडी निवेश पर 3 प्रतिशत से 8150 प्रतिशत के बीच ब्याज दर दे रहा है। जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 2 साल से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 8.5 फीसदी है।


4. फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 


इस बैंक (Fincare Small Finance Bank fd rates) की वेबसाइट के अनुसार बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर के लिए 3 फीसदी से 8.61 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है। दिनों के लिए एफडी में निवेश पर 8.61 फीसदी की हाईएस्ट ब्याज दर दी जा रही है। जबकि, 751 दिन से 30 महीने तक के लिए एफडी पर 8.15 फीसदी ब्याज दर दी जा रही है। 


5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 


ये बैंक (Unity Small Finance Bank fd rates)  अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर 4.50 फीसदी से 9 फीसदी के बीच ब्याज दर देता है। बैंक 1001 दिन के टेन्योर पर 9 फीसदी ब्याज दर दे रहा है और 1002 दिन से 3 वर्ष के इवेंस्टमेंट टेन्योर पर 7.65 प्रतिशत ब्याज दर देता है। 


जान लें स्मॉल बैंक में निवेश करना है कितना सुरक्षित?


स्मॉल फाइनेंस बैंक की खासियत (small fiannace bank) ही ये है कि ये अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ज्यादा ब्याज दर ऑफर करते है। बता दें कि ये ब्याज दर बड़े बैंकों की तुलना में कहीं ज्यादा होती हैं। लेकिन, अकसर ऐसा देखा गया है कि पैसा निवेश करने वाले ग्राहकों के बीच छोटे बैंकों के भविष्य को लेकर चिंता रहती है कि कहीं बैंक डूब (bank collapse chances in India)  गया तो उनका पैसा कैसे मिलेगा।


हालांकि, हमारे देश का यानि कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम बेहद मजबूत है ऐसे में बैंकों के भविष्य पर खतरे की बात एक्सपर्ट सिरे से खारिज करते हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी छोटे बैंकों में 5 लाख तक निवेश की गई रकम इंश्योर्ड होती है। यह रकम डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) के तहत इंश्योर्ड होती है। यह गारंटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिपॉजिट पर भी मिलती है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now