My job alarm

FD Rates : इन बैंकों की FD में करें निवेश, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल

Special FD Scheme : साल 2024 को समाप्त होने में सिर्फ दस दिन ही बाकी हैं। ऐसे  में अगर आप साल के खत्म होने से पहले ही फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश (how to Invest in Fixed Deposit) करना चाहते हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि ऐसे दो बैंक हैं जो आपको इस साल की समाप्ति से पहले फिक्स्ड डिपॉजिट पर मोटा रिटर्न दे रहे हैं। वहीं स्कीम के तहत कुछ लोगों को एडिश्नल बैनिफिट्स भी दिये जा रहे हैं।

 | 
FD Rates : इन बैंकों की FD में करें निवेश, कुछ ही समय में हो जाएंगे मालामाल

My job alarm - (Best return on FD): हर कोई चाहता हैं कि उनका और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहे। ऐसे में आमतौर पर लोग निवेश करना एक बेहतर विक्लप मानते हैं। निवेश करते समय हर कोई ये चाहता है कि उनकी निवेश की गई राशि सुरक्षित रहे वहीं उनको निवेश करने पर मोटा रिर्टन मिले। ऐसे में अगर आप FD में करते हैं तो ये आपके लिए काफी फायदा का सौदा हो सकता है। आज हम आपको ऐसे दो बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 31 दिसंबर से पहले एफडी पर मोटा रिटर्न दे रहे हैं।

इन लोगों को होगा बंपर लाभ


इन दोनों बैंकों की ही स्कीम में सुपर सीनियर सिटीजन (senior citizen) को काफी लाभ हो रहा है। बैंको द्वारा सुपर सीनियर सिटीजन 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा रहा है, ऐसे में ये स्कीम और भी ज्यादा आकर्षक बना जाती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए कि आपके पास इन स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं। अगर आप इन दिनों में अपने पैसों को निवेश (investment) कर देते हैं तो निश्चित तौर पर ही आप एफडी से मोटा पैसा बना सकते हैं। 

IDBI Bank द्वारा ऑफर की जा रही है स्पेशल एफडी


अगर आप एफडी में निवेश (investment in FD) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप IDBI बैंक निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको उत्सव एफडी स्कीम (Utsav FD Scheme) का तहत लाभ दिया जाएगा। इस स्कीम में निवेश करने का आखिरी मौका 31 दिसंबर 2024 तक है। अगर आप इस स्कीम में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इस स्कीम में निवेश करने के लिए चार अवधि तय की गई हैं जोकि 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन के लिए तय की गई है।    


अगर आप इस विशेष स्कीम में डिपॉजिट स्कीम (IDBI Bank Deposit Scheme) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप 31 दिसंबर से पहले ही इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। ये स्कीम सीमित समय के लिए उपलब्ध है और बेहतर रिटर्न की पेशकश करती है। आइए जानते हैं स्कीम के ब्याज दरें-


300 दिन : 7.05 प्रतिशत 
375 दिन : 7.25 प्रतिशत 
444 दिन : 7.35 प्रतिशत 
700 दिन : 7.20 प्रतिशत 

वरिष्ठ नागरिकों को दिया जा रहा है इस हिसाब से ब्याज


300 दिन : 7.55 प्रतिशत 
375 दिन : 7.75 प्रतिशत 
444 दिन : 7.85 प्रतिशत 
700 दिन : 7.70 प्रतिशत 

इन बातों को जानना है जरूरी


अगर आप 300 दिनों के लिए एफडी को कराते हैं तो ऐसे में एफडी पर NRE (non-resident external koan hoty hai) डिपॉजिट पर लागू नहीं होने वाला है। वहीं आपको समय से पहले एफडी क्लोज करने का मौका इस एफडी में दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ और वरिष्ठ नागरिकों  को विशेष ब्याज दरें को अलावा कोई अन्य फायदा नहीं होने वाला है। 

इस बैंक में भी मिल रहे हैं शानदार ऑफर


अगर आप पंजाब एंड सिंध बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (Punjab And Sind Bank FD rate) कराने के बारे में सोच रहे हैं तो ये भी आपके लिए काफी फायदे का सौदा हो सकता है। आप इस स्कीम में 31 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में आपको अलग-अलग अवधि के लिए भी शानदार ब्याज दर दिये जा रहे हैं। 

222 दिन की एफडी : 6.30 प्रतिशत ब्याज
333 दिन की एफडी : 7.20 प्रतिशत ब्याज


444 दिन की एफडी : आम नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत ब्याज


555 दिन की एफडी : 7.45 प्रतिशत ब्याज
777 दिन की एफडी : 7.25 प्रतिशत ब्याज
999 दिन की एफडी : 6.65 प्रतिशत ब्याज

सीनियर सिटीजन को होगा लाभ-


अगर कोई सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) 180 दिन या फिर उससे भी ज्यादा समय सीमा के लिए 3 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी को कराता हैं तो ऐसे में उनको बाकि ब्याज दरों के अलावा 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दिया जाने वाला है। यह लाभ नई एफडी और रिन्यू (FD renew) दोनों के लिए ही लागू होगा। इस तरह अगर वरिष्ठ नागरिक हैं और 555 दिन के लिए एफडी में निवेश करते हैं तो ऐसे में आपको एफडी पर 8.25 फीसदी तक का सालाना ब्याज दिया जा सकता है।

सुपर सीनियर सिटीजन को मिलेगा बंपर फायदा-


अगर आपकी उम्र 80 साल या फिर उससे भी ज्यादा की है तो आपको 222, 333, 444, 555, 777 और 999 दिन की एफडी (FD interest rate) के ऊपर 0.15 प्रतिशत तक का एक्सट्रा ब्याज दिया जाने वाला है। अगर आप 555 दिन की एफडी कोई सुपर सीनियर सिटीजन (Super Senior Citizen) कराता हैं तो उनको एफडी पर 8.10 प्रतिशत तक का ब्याज दिया जा सकता है। इस शानदार स्कीम का लाभ उठाकर आप अपने पैसों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now