FD Rate : निवेशकों की बल्ले बल्ले, एफडी पर 9 प्रतिशत से ज्यादा ब्याज दे रहा ये बैंक
Fixed Deposit Interest Rate - अगर आप सुरक्षित भविष्य के लिए फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। पिछले एक दो साल में सरकारी और प्राईवेट बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। जिससे निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। वर्तमान में भी कई ऐसे बैंक हैं जो एफडी पर 9 प्रतिशत का ब्याज दे रहे हैं। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं -
My job alarm - आजकल मार्केट में निवेश विकल्पों की कोई कमी नहीं हैं। म्यूचुअल फंड और शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। लेकिन ज्यादातर लोग कम रिस्क और अधिक रिटर्न देने वाले विकल्पों की तलाश करते हैं। ऐसे में एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Interest Rate ) सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एफडी में युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि देश के सरकारी और प्राइवेट अच्छा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। बैंक समय समय पर ब्याज दरों को रिवाइज भी करते रहते हैं जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिलता है। अगर आप फिकस्ड डिपॉजिट (FD Rate Update) में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं।
Suryoday Small Finance Bank FD पर 9.10 ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने हाल ही में 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए अपनी फिक्स डिपॉजिट ब्याज दरों को रिवाइज किया है। इसके साथ बैंक ने सेविंग अकाउंट (savings account) पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, नई दरें 4 सितंबर, 2024 से प्रभावी हो गई है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की अपनी एफडी पर आम ग्राहकों को 4.00 प्रतिशत से 8.60 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एफडी स्कीम्स पर 4.50 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी स्कीम्स पर लागू होंगी।
सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव -
एफडी (FD Rate) के साथ साथ सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सेविंग अकाउंट (savings account interest rate) पर दी जानी वाली ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। अब 1 लाख रुपये की राशि पर 3 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा, जबकि 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि पर 5 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इसके अलावा, पांच लाख रुपये से दस लाख रुपये के बीच 7.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। वहीं, 10 लाख से 2 करोड़ रुपये की राशि पर 7.5 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। वहीं, 5 करोड़ से 25 करोड़ तक 7.75 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा।
बैंक की आधारिक वेबसाइट के अनुसार, “ब्याज की गणना भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौजूदा गाइडलाइन के अनुसार, बचत खाते में दैनिक समापन शेष पर की जाएगी। बचत खाते में दैनिक समापन शेष के आधार पर वृद्धिशील राशि पर स्लैब दरें लागू होती हैं।