FD Interest Rates : सीनियर सिटीजन के हुए वारे न्यारे, FD पर ये बैंक दे रहे 9.5 फीसदी ब्याज
Highest Interest Rates On FDs : एफडी को सुरक्षित निवेश माना जाता है। सीनियर सिटीजन के नाम पर कुछ चुनिंदा बैंकों में एफडी कराएंगे तो उस पर धाकड़ ब्याज दर आपको मिलेगी। इससे एक निश्चित अवधि के बाद रिटर्न के रूप में मोटी रकम पा सकेंगे।
My job alarm Fixed Deposit Interest Rate - अपने मम्मी-पापा, दादी-दादा के लिए आप कुछ खास करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है। उनके नाम से आप एफडी अकाउंट (Best FD Rate)खुलवाकर उन्हें बुढ़ापे में लखपति बने रहने की सौगात दे सकते हैं। बता दें कि इस समय देश के तमाम स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर रेगुलर कमर्शियल बैंकों की तुलना में ज्यादा ब्याज ऑफर (FD interest rate offers) कर रहे हैं। आप इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
इतना है FD पर इंटरेस्ट रेट
स्मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Banks) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर दिए जा रहे सबसे ज्यादा ब्याज की बात करें तो ये छह बैंक ताबड़तोड़ ब्याज दर दे रहे हैं। ये बैंक 9.5 प्रतिशत तक का छप्परफाड़ ब्याज वरिष्ठ नागरिकों के नाम पर एफडी कराने पर दे रहे हैं। न्यूनतम ब्याज दर 8.75 प्रतिशत है, जोकि कुछ बैंकों की FD पर अधिकतम ब्याज दर से भी ज्यादा है।
Equitas Small Finance Bank
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों की अवधि वाली FD पर 9.00 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)
इसके अलावा जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (FD highest interest rate offers list) वरिष्ठ नागरिकों को 365 दिन, 730 दिन और 1095 दिनों की अवधि वाली अलग-अलग एफडी कराने पर 8.75 प्रतिशत का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से लेकर 3 साल तक की अवधि वाली एफडी (FD News) पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।
Unity Small Finance Bank की एफडी पर ब्याज दरें
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों की अवधि वाली एफडी पर (Senior Citizen ko FD par highest interest kon sa bank de rha h) 9.50 प्रतिशत तक का तोबड़तोड़ इंटरेस्ट रेट दे रहा है।
नॉर्थ-ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक (North East Small Finance Bank)
नॉर्थ-ईस्ट स्माल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 546 दिनों से 1111 दिनों की अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.50 प्रतिशत का ब्याज ऑफर (FD par highest interest rate dene wale bank)कर रहा है।
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो यह बैंक (FD par jyada byaj dene wale banks ki list)वरिष्ठ नागरिकों को 730 दिन से 1095 दिन और 1500 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 9.10 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है।