Savings Account पर मिलता है FD वाला ब्याज, बस बैंक जाकर करना होगा ये काम
My job alarm - ज्यादातर लोग अपने पैसों को बैंक खाते में जमा करा देते है ताकि वे भविष्य में उनके ये पैसा काम आ सके। इस पर ग्राहकों को बैंक की ओर से ब्याज भी दिया जाता है। लेकिन ये ब्याज एफडी की ब्याज दरों (FD interest rates) से काफी कम होता है। लेकिन कुछ लोग ये जानते हुए भी एफडी नहीं कराते है क्योंकि उन्हे ऐसा लगता है कि एफडी कराने के बाद वे जरूरत पड़ने वर अपने पैसों का इस्तेमाल नही कर पाएंगे।
इसी कारण लोग ज्यादा ब्याज दरों से वंचित रह जाते है। लोग अपनी सेविंग्स को कहीं निवेश (investment tips) करने की बजाय अपने बैंक अकाउंट (bank account) में ही सेव करके रखते हैं। बचत खाते (savings account) पर बैंक की ओर से बहुत कम ब्याज दिया जाता है। ज्यादातर बैंकों में यह दर 2.50 से 4 फीसदी तक होती है। अगर आप सेविंग्स अकाउंट पर ज्यादा ब्याज (interest on savings account) कमाना चाहते हैं तो हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि पर एफडी (fixed deposit) के जितना ही ब्याज कमा सकते हैं।
जी हां, ये तरीका है ऑटो स्वीप फैसिलिटी । बहुत से लोगों को तो बैंक द्वरा दी जाने वाली इस खास सुविधा के बारे में जानकारी ही नही होती है। आप अपने बैंक अकाउंट में ज्यादा ब्याज के लिए ऑटो स्वीप फैसिलिटी शुरू करवा सकते हैं। ऑटो स्वीप फैसिलिटी (Auto Sweep Facility) उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है जो अपने सेविंग अकाउंट में ज्यादा पैसे रखते हैं।
2 गुना ज्यादा मिलेगा लाभ
अगर इस ऑटो-स्वीप फैसिलिटी की बात करें तो इसमें आपको एक ही बैंक अकाउंट में सेविंग्स अकाउंट और एफडी (Savings Account and FD) दोनों की सुविधाएं मिल जाती हैं। इस फैसिलीटी को एक्टीव कराने के बाद भी आप अपने बचत खाते को पहले की ही तरह इस्तेमाल कर सकते है। आप कभी भी पैसे जमा कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं। आपकी जमा राशि पर ब्याज एफडी की दर से जुड़ता रहता है। अपने सेविंग्स अकाउंट में यह फैसिलिटी जुड़वाकर आप सामान्य सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज की तुलना में डेढ़ से दो गुना तक ज्यादा ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। इससे आपको दोगुना लाभ (saving account benefits) मिलने वाला है।
जानिए कौन उठा सकता है इस सुविधा का फायदा
बैंक की खास सुविधा यानि कि ऑटो-स्वीप फैसिलिटी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है जो अपने सेविंग्स खाते में ज्यादा पैसे जमा रखते हैं। अगर ऑटो-स्वीप फैसिलिटी का लाभ (Benefits of auto-sweep facility) उठाना चाहते हैं तो आपको अपने सेविंग्स अकाउंट (savings account) को एक एफडी अकाउंट से लिंक करना होगा। इसमें आपको एक लिमिट सेट करनी होती है, जिससे ज्यादा राशि आपके अकाउंट में जमा होते ही अतिरिक्त राशि एफडी अकाउंट (FD account) में ट्रांसफर हो जाती है। इस राशि पर आपको एफडी की दर से ब्याज मिलता है। ऐसा नही है आप फिर उन पैसों का इस्तेमाल ही नही कर पाएंगे। आप आसानी से जरूरत पड़ने पर अपने जमा पैसों का इस्तेमाल कर सकते है।
कैश निकलवाने के लिए नही पड़ेगी एफडी तुड़वाने की जरूरत
ऐसा नही है कि ऑटो स्वीप फैसिलिटी शुरू करने के बाद आपका पैसा आप निकलवा नही पाएंगे। इस फैसिलिटी को शुरू करवाने पर आपका जो पैसा एफडी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है उसे वापस निकालना भी आसान है। बता दें कि इसके लिए आपको एफडी तुड़वाने की भी कोई जरूरत नहीं होती है।
जरूरत पड़ने पर कभी भी सीधे अपने सेविंग्स अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसमें ऐसा होता है कि आपके सेविंग्स अकाउंट का बैलेंस (balance in saving account) जैसे ही लिमिट से नीचे पहुंचता है, वैसे ही एफडी अकाउंट से पैसा वापस आकर सेविंग अकाउंट में जुड़ जाता है। इस तरह आप सेविंग्स अकाउंट पर एफडी की दर से ब्याज कमा सकते हैं।