FD Highest Interest: एफडी पर ये 3 सरकारी बैंक दे रहे जबरदस्त ऑफर, मिलेगा इतना ब्याज
Fixed Deposit Interest Rate: अपने सुगम भविष्य के लिए निवेश का प्लान आपके लिए एक बेहतर आइडिया साबित हो सकता हैं। क्योंकि फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Schemes) से आपको बंपर रिर्टन मिलता हैं जिससे आपका भविष्य सुरक्षित हो जाता हैं। अगर आप भी निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि किस बैंक में आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दिया जा रहा हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 3 बैंकों की डिटेल देने जा रहे हैं जहां से आप तगडा रिटर्न हासिल कर सकते हैं...

My job alarm- (Highest Fixed Deposit Interest Rate) आज के समय में जीवनयापन के लिए निवेश सबसे अहम चीज बन गया है। क्योंकि अपने सुखद भविष्य के लिए इनवेस्टमेंट सबसे बेहतर ऑप्शन हैं लेकिन यदि आप निवेश सही जगह पर नहीं करते हैं तो आप इसके अनगिणत फायदों से वंचित रह सकते हैं। इसके साथ-साथ गलत (Higher interest offer on fixed deposits) जगह पर निवेश करने से आपका पैसा डुबने का खतरा भी होता हैं। इसलिए आपको निवेश करने से पहले सही से जांच कर लेना चाहिए कि आपको किस जगह इनवेस्टमेंट में बेहतर फायदा मिल रहा हैं।
वैसे तो आजकल कई सारे प्लेटफॉर्म (investment platforms) हैं जहां हम निवेश कर सकते हैं, जिन पर अच्छा खासा मुनाफा भी मिल सकता है। लेकिन अगर आप बिना किसी आर्थिक जोखिम के निवेश करने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD rates) को चुनना चाहिए। आपको निवेश की ऐसी स्कीम का चयन करना चाहिए जो कि सुरक्षित तो हो ही साथ ही उसमें आपको तगड़ा रिर्टन भी मिले। जहां सुरक्षित निवेश कर बात आए वहां एफडी का नाम ही सबसे पहले आता है। अगर आप भी हाल (Public sector banks) ही में निवेश की प्लानिंग कर रहे है तो आपको बता दें कि ये 3 बैंक आपको एफडी में सबसे जबरदस्त ब्याज देते हैं। आइए जानते हैं इनकी पुरी डिटेल-
एसबीआई अमृत वृष्टि योजना (SBI Amrit Vrishti Scheme) -
भारतीय स्टेट बैंक (SBI fd rates) के बारे में कौन नही जानता है। ये देश का सबसे बड़ा और भरोसेमंद सरकारी बैंक है। आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को पेश किया जाता है, जो अलग-अलग दिन की एफडी पर ब्याज दर के साथ होती हैं। अगर आप 444 दिनों की एफडी करना चाहते हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अमृत वृष्टि स्कीम (SBI Amrit Vrishti Scheme interest rate) में आपको 7.75 प्रतिशत तक का इंटरेस्ट रेट मिलता है।
पंजाब नेशनल बैंक एफडी दरें (Punjab National Bank FD Rates)-
दूसरे बैंक की अगर बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB bank) की ओर से 3.50 से 7.25 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट की सुविधा दी जाती है। आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी कर सकते हैं। 400 दिनों की एफडी पर अति वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 4.30% से 8.05% तक ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों 4% से 7.75% तक ब्याज मिलता (Punjab National Bank FD Rates) है।
बैंक ऑफ बड़ौदा सावधि जमा दरें (Bank of Baroda Fixed Deposit Rates) -
इसके अलावा, सरकारी बैंक की अगर बात करें तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा है। इस बैंक ने हाल ही में अपनी खास मानसून धमाका स्कीम (BoB Monsoon Dhamaka FD Scheme) को हटा दिया है। ये स्कीम 333 दिनों की एफडी पर 7.50 प्रतिशत तक ब्याज के साथ है। वहीं, अगर आप बैंक के अन्य एफडी स्कीम को अपनाना चाहते हैं तो BOB की ओर से 360 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट पर जनरल ग्राहक को 7.10 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाएगा। जबकि, सीनियर सिटीजन को 7.60 प्रतिशत तक ब्याज मिलता (Bank of Baroda FD Rates) है।