My job alarm

Fasal Bima Yojana : सिर्फ 1 रुपये में हो रहा फसल का बीमा, 31 अगस्त से पहले कर दें अप्लाई

Crop Insurance : सरकार किसानों के लिए कई तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है। इस समय पर सरकार की ओर से एक खास स्कीम के तहत किसानों को मात्र 1 रुपये में फसल का बीमा (Fasal Ka Bima Kaise krayen) करवाने की सुविधा दी जा रही है। अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो फटाफट अप्लाई कर दें। योजना का लाभ उठाने के लिए सिर्फ दो दिन बाकी हैं। 31 अगस्त इस योजना के तहत अप्लाई करने की लास्ट डेट है।

 | 
Fasal Bima Yojana : सिर्फ 1 रुपये में हो रहा फसल का बीमा, 31 अगस्त से पहले कर दें अप्लाई

My job alarm (ब्यूरो)। किसानों के लिए अपनी फसल ही सबसे बड़ी पूंजी होती है। इसमें कई बार कीट लगने या मौसम के कारण नष्ट होने का डर रहता है। इन जोखिमों के चलते फसल का बीमा (Fasal Bima Yojana) कराना फायदेमंद रहता है ताकि आर्थिक नुकसान की भरपाई की जा सके। इसके लिए सरकार ने पीएम बिरसा फसल बीमा योजना (PM Birsa Fasal Bima Yojana) शुरू की हुई है। जिसका किसान आसानी से लाभ उठा सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

सरकार ने किया एमओयू साइन

झारखंड के किसानों के लिए सरकार ने खास योजना शुरू की है। इसके तहत किसान अपनी फसल का बीमा करवाकर मौसम आदि की मार से फसल में होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकेंगे। बता दें, कि पीएम बिरसा फसल बीमा योजना (PM Birsa Fasal Bima Yojana) के तहत कोई भी किसान मात्र 1 रुपए में अपनी फसल का बीमा करवा सकता है।

योजना में 1 रुपये सिर्फ टोकन मनी के रूप में देना होगा। सरकार ने इस योजना (PM Birsa Fasal Bima Yojana) का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए विभिन्न बीमा कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है। यहां पर यह जानना जरूरी है कि इस योजना के तहत खरीफ फसल का बीमा किया जा रहा है। इसमें अगहनी धान और भदही मक्का को शामिल किया गया है।

31 अगस्त तक ही उठा सकते हैं लाभ - 

इस योजना (PM Birsa Crop Insurance Scheme) के तहत गिरिडीह के 1 लाख 70 हजार किसानों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है। गिरिडीह के किसानों को इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार ने बजाज कंपनी के साथ करार किया है। 31 अगस्त तक किसान इस योजना का लाभ (PM Birsa Fasal Bima Yojana) लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीमा कराने के लिए किसान प्रज्ञा केंद्र सेंटर, पंचायत मुख्यालय, प्रखंड कार्यालय और ऑनलाइन के माध्यम करवा सकते हैं। बता दें कि झारखंड में दो साल बाद फसल बीमा योजना का ऐलान किया गया था। इसके लिए अब आवेदन लिए जा रहे हैं।


इन किसानों को मिलेगा लाभ


अधिकारिक रूप से सामने आया है कि इसमें विशेष रूप से चिह्नित किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा।  इस योजना के तहत खरीफ के मौसम की फसलों का बीमा (PM Birsa Fasal Bima Yojana me bima kaise krayen) किया जा रहा है, जिसमें धान और मकई शामिल हैं।

फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त (PM Birsa Fasal Bima Yojana ki last date) है। कागजातों के रूप में इसके लिए किसानों को जमीन की रसीद, बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड और फसल लगाने का स्व-घोषणा पत्र देना होगा। साथ ही अगर कोई बंटाई खेती करता है तो बंटाई पत्र देना होगा। इस योजना का फायदा वे किसान भी ले सकते हैं या इस योजना के तहत बीमा करवा सकते हैं, जिन्होंने KCC के तहत लोन नहीं लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now