My job alarm

EPFO: PF खाते में आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस, अपनाएं ये 4 आसान तरीके

EPF Balance Check: अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं, तो आपकी सैलरी का 12% हिस्सा आपके पीएफ खाते में जाता है. आपकी कंपनी भी उतना ही योगदान करती है, लेकिन इसमें से 8.33% हिस्सा पेंशन फंड में और बाकी 3.67% पीएफ में जमा होता है। लेकिन सवाल यह उठता हैं कि आपके पीएफ खाते में पैसा जमा हुआ या नहीं यह कैसे पता चलेगा? हम आपको PF खाते में बैलेंस चेक करने के लिए आसान टिप्स बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं डिटेल...
 | 
EPFO: PF खाते में आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैलेंस, अपनाएं ये 4 आसान तरीके

My job alarm - (PF balance) अगर आप एक कर्मचारी हैं तो आपके डिपार्टमेंट द्वारा आपका पीएफ खाता खोला जाता हैं। इसी के चलते एम्प्लोयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) नौकरीपेशा लोगों के लिए सेविंग का एक बेहतरीन जरिया हैं। इस खाते में  कंपनी और कर्मचारी दोनों ही पैसे जमा करते हैं। यानी कर्मचारी अपने मूल वेतन का 12 फीसदी पीएफ में निवेश करता है। यानी ये राशि हर महीने कर्मचारी के खाते से अपने आप कट जाती हैं। इतना ही नही बल्कि इस राशि पर कर्मचारी को ब्याज भी दिया जाता हैं। अगर आप भी (EPF interest) अपने खाते का बैंलेंस चेक करना चाहते हैं तो आपको ये आसान स्टेप्स अपनाने होगें-


बता दें कि वर्तमान में PF खाते में 8.25 फीसदी ब्याज दिया जाता है। आपके खाते का बैलेंस चेक (EPF interest rate for FY24) करने के लिए आपके पास 4 आसान तरीके होते हैं जैसे कि उमंग ऐप, मैसेज, मिस्ड कॉल और इसके अलावा आप EPFO पोर्टल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 


उमंग ऐप पर रकम कैसे चेक करें -

  • UMANG ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करें, इसके बाद इसको यूजर आईडी और पासवर्ड से डाल कर लॉग इन कर लें। 
  • इसके बाद जिस सर्विस का फायदा लेना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • जैसे खाते में जमा पैसे देखने हैं तो उसके लिए 'व्यू पासबुक' का ऑप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करने से PF अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।

 

EPFO से कैसे चेक करें बैलेंस -
EPFO की अधिकारिक साइट का इस्तेमाल करके भी आप आसानी से अपना खाता (EPF interest rate credit status) चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, फिर कर्मचारी वाला ऑप्शन चुन लें। इसके बाद आपको UAN नंबर और (EPF Balance Passbook) पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर ‘सदस्य पासबुक’ का ऑप्शन चुनें। फिर अकाउंट पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा UAN नंबर और पासवर्ड डालें। इसको डालने पर पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

 

मिस्ड कॉल से कैसे करें चेक -
मिस्ड कॉल के जरिए EPFO का बैलेंस चेक किया जा सकता है। इसमें सबसे पहले खाताधारक अपने (EPF interest credit) यूएएन रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद रिप्लाई में आपको एक और मैसेज मिलेगा। जिसमें अकाउंट (How To Check EPF Balance) बैलेंस की पूरी जानकारी दी गई होगी।

 

मैसेज के जरिए जानकारी -
EPFO सदस्य मैसेज के जरिए भी ताजा दर की (EPF interest rate credit status) जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें ‘UAN EPFOHO ENG’ लिखकर 7738299899 पर मैसेज सेंड करें। मिस्ड कॉल की तरह ही PF अकाउंट बैलेंस के लिए मैसेज में खाते का विवरण भेज दिया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now