My job alarm

EPFO Update : PF खाते में आ गया ब्याज का पैसा, इन तरीकों से चेक कर लें बैलेंस

EPFO Update - लंबे समय से ईपीएफओ सदस्य इस ब्याज की राशि का इंतजार कर रहे थे। अब, ये इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि EPFO ने हाल ही में ब्याज की राशि को उनके अकाउंट (account) में जमा कर दिया है... ऐसे में आप भी इन तरीकों से फटाफट चेक कर लें अपने खाते का बैलेंस-
 | 
EPFO Update : PF खाते में आ गया ब्याज का पैसा, इन तरीकों से चेक कर लें बैलेंस

My job alarm - (EPFO Update) ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) निवेश का एक सुरक्षित और लाभकारी विकल्प है। इसमें कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा निवेश करता है, और नियोक्ता भी इसी राशि का समान योगदान करता है। यह एकत्रित धन रिटायरमेंट (retirement) के बाद कर्मचारी को एकमुश्त राशि के रूप में और पेंशन (pension) के रूप में मिलता है।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की स्कीम में सरकार द्वारा 8.25 फीसदी का ब्याज प्रदान किया जाता है। यह ब्याज सालाना आधार पर EPF अकाउंट में जमा होता है। कई EPFO सदस्य लंबे समय से इस ब्याज की राशि का इंतजार कर रहे थे। अब, इस इंतज़ार का अंत हो गया है, क्योंकि EPFO ने हाल ही में ब्याज की राशि को उनके अकाउंट (account) में जमा कर दिया है। ऐसे में हम आपको कुछ आसान तरीके बताएंगे जिसके जरिये आप पीएफ अकाउंट का बैलैंस चेक (balance check) कर सकते हैं तो चलिए आइए जान लेते है नीचे इस खबर में-

UMANG App-

- स्मार्टफोन में उमंग ऐप (UMANG App) इंस्टॉल करें।

- अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें।

- इसके बाद 'व्यू पासबुक' के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

- अब स्क्रीन पर आपको पीएफ अकाउंट का बैलेंस शो होगा। यहां आप डिपॉजिट राशि और तारीख देख सकते हैं।

EPFO पोर्टल-

- ईपीएफओ के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।

- यहां जाकर Employees सेक्शन को सेलेक्ट करें।

- इसके बाद आपको यूएएन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना होगा।

- लॉग-इन करने के बाद आपको 'मेंबर पासबुक' के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

- अकाउंट पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा UAN नंबर और पासवर्ड डालना है।

- इसके बाद स्क्रीन पर मेंबर पासबुक शो हो जाएगा।

मिस्ड कॉल-

ईपीएफओ ने बैलेंस चेक करने की सुविधा मिस्ड कॉल के माध्यम से प्रदान की है। इसके लिए, UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद, आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस दर्शाया जाएगा।

मैसेज-

ईपीएफओ मेंबर (EPFO Member) मैसेज के जरिये भी लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 'UAN EPFOHO ENG' लिखकर 7738299899 पर मैसेज करना होगा। मैसेज करने के बाद उन्हें रिप्लाई में पीएफ अकाउंट बैलेंस (PF Account Balance) पता चल जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now